Loading election data...

सपा की लिस्ट में प्रत्याशी नम्बर वन जेल में और अंतिम वाला बेल पर है, अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव पर हमला

UP Election 2022: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा प्रमुख अखिलश यादव पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगाराज और गुण्डाराज की वापसी कराने के लिए सपा चुनाव मैदान में आई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 4:38 PM
an image

UP Election 2022: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव सहप्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि फर्क साफ हो चुका है. सपा में वो लोग हैं जो दंगा करवाते हैं जबकि बीजेपी में वे लोग शामिल हो रहे हैं, जो दंगों को रोकते हैं. उनकी सूची देख लें. उम्मीदवार नंबर एक जेल में है और सूची का अंतिम आदमी बेल पर है. समाजवादी पार्टी गुंडों, दंगाइयों, माफियाओं को टिकट देकर उत्तर प्रदेश में दंगाराज और गुण्डाराज की वापसी का मंसूबा पाले हुए है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा की सूची में पहला उम्मीदवार नाहिद हसन हिस्ट्रीशीटर है. शनिवार को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. उम्मीदवार नंबर एक के बारे में पूरा प्रदेश जनता है, जो जेल में है. लिस्ट में आखिरी प्रत्याशी अब्दुल्लाह आजम है, जो 43 मामलों में बेल पर है. शुभारंभ जेल वालों से किया है, समापन बेल वालों से. जेल और बेल का इनका खेल उत्तर प्रदेश के लिए अहितकर है.

Also Read: अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव से सवाल- जब लैपटॉप चलाना आता है तो डिजिटल कैंपेन से क्यों डर रहे?

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पलायन लिए जिम्मेदार आरोपियों को टिकट देकर अपने गुंडों, माफियाओं को संरक्षण के एजेंडे को साफ कर दिया है. इन लोगों ने अभी से दहशत फैलानी शुरू कर दी है. ये लोग भूल गए हैं कि दंगाई, माफिया यूपी में अब नहीं रह पाएंगे क्योंकि जनता ने 300+ सीटों का आशीर्वाद बीजेपी को दे दिया है.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव पर अनुराग ठाकुर का तंज- ‘BJP सरकार में दंगल, सपा राज में सिर्फ दंगे हुए’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई समाज के सभी वर्गों के कल्याण की योजनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए ये कुछ भी करने वाले हैं. आज यूपी में 42 लाख लोगों के पास पीएम आवास हैं, 1.41 करोड़ के पास बिजली का कनेक्शन है, 15 करोड़ लोगों को डबल राशन मिल रहा है.

यूपी बीजेपी चुनाव सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में विवाह अनुदान, पीएम आवास, मुफ्त राशन, बिजली की उपलब्धता, आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य रक्षा कवच, किसान सम्मान निधि, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक सहायता, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शौचालय और तमाम तमाम जनकल्याण योजनाओं ने जनता में ऐसी पैठ बना ली है कि सबको मालूम है कोई अन्य सरकार यह सब दे नहीं सकती है.

Also Read: UP Election 2022: असीम अरुण के शामिल होने पर स्वतंत्रदेव सिंह बोले- बीजेपी से जुड़ रहे ईमानदार, बेदाग लोग

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version