UP Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव हार रहे हैं. वह सात चरण के चुनाव के बाद बाद भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव सात चरण के मतदान के बाद भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे. 10 मार्च को वह कहेंगे ‘ईवीएम बेवफा है’. सपा के ‘गुंडा राज’, ‘माफिया राज’ और आतंकियों से मिलीभगत को लोग स्वीकार नहीं करेंगे.
Also Read: UP Election 2022: साइकिल रखो नुमाइश में,
कमल ही खिलेगा बाइस में, अनुराग ठाकुर ने कुछ यूं सपा पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बांदा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ जोश, उमंग, उल्लास है… क्योंकि योगी ही आएंगे. बांदा में विशाल रोड शो में उमड़ी भीड़ बता रही है कि यहां सिर्फ कमल खिलेगा.
Also Read: अनुराग ठाकुर का बड़ा आरोप, कहा- सपा के नेताओं के साथ सीधे जुड़े थे अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के तार
दरअसल, बांदा जिले में विधानसभा की चार सीटें हैं- बांदा सदर, बबेरू, तिंदवारी और नरैनी सुरक्षित सीट. पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां की सभी चार सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में बीजेपी ने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
चरण- सीट- तारीख
-
चरण 1- 58- 10 फरवरी
-
चरण 2- 55- 14 फरवरी
-
चरण 3- 59- 20 फरवरी
-
चरण 4- 59- 23 फरवरी
-
चरण 5- 61- 27 फरवरी
-
चरण 6- 57- तीन मार्च
-
चरण 7- 54- सात मार्च
Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव में हार देखकर अखिलेश यादव कर रहे आजम खान को याद- अनुराग ठाकुर
-
बीजेपी गठबंधन- 325 ( अकेले बीजेपी 312)
-
कांग्रेस-सपा गठबंधन- 54 (सपा 47)
-
बसपा-19
-
अन्य- 5
Posted By: Achyut Kumar