6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, एसआईटी जांच की मांग

पुलिस को मौके से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास की पिस्टल मिली है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं घटना के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मामला जांच का विषय है. पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है.

Lucknow: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में उनके बेटे के दोस्त की गोली लगने से मौत के मामले में पु​लिस जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक विनय श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने विनय की हत्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. मौके से कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है. इसके बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने घटना के दौरान अपने बेटे के दिल्ली में होने की बात कही है. लेकिन, पीड़ित पक्ष गंभीर आरोप लगा रहा है. उन्होंने विनय हत्याकांड की एसआईटी जांच की मांग की है. प्रकरण में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

घटना लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव की है. जहां शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर युवक की गोली लगने से मौत की जानकारी मिलते ही हड़ंकप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे. युवक की मौत सिर में गोली लगने से हुई है. ये गोली केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल से चलने की बात कही जा रही है.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के इस आवास पर उनके बेटे का दोस्त विनय श्रीवास्तव अक्सर आता था. गुरुवार रात को विनय श्रीवास्तव और करीब तीन लोग वहां आए थे. इसके बाद तड़के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Also Read: Indian Railways: मोबाइल एप से बुक कराएं जनरल टिकट, लंबी कतार में लगने का झंझट खत्म, जानें तरीका

कुछ देर बाद लोगों को युवक की मौत का पता चला. पुलिस को मौके से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्टल मिली है, जिसे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए अपने पास रख लिया है. फॉरेंसिक जांच में स्पष्ट हो सकेगा कि जिस गोली से युवक की मौत हुई है, वह विकास की ही पिस्टल से चलाई गई थी या नहीं.

फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली लगने से एक शख्स की मौत हुई है। उसके सिर में गोली लगी है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. जांच की जा रही है. गोली किन परिस्थितियों में चली इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

वहीं मंत्री कौशल किशोर ने मामले को लेकर कहा कि उन्हें जब मामले की जानकारी हुई तो कमिश्नर समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों को सूचना दी. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त उनका बेटा दिल्ली में था. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने मृतक के परिजनों के आरोपों को लेकर कहा कि यह जांच का विषय है. जो भी सच है वह बाहर आएगा.

उधर मृतक युवक के परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. मृतक विनय के भाई के मुताबिक देर रात उसके भाई का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. आवास में पीछे के दरवाजे से रास्ता खुलवाया गया, इसके बाद उसके भाई को गोली मार दी गई. इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसमें पांच लोगों को नामजद किया गया है. जहां घटना हुई, वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है. शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बेटों की वजह से चर्चा में रहते हैं कौशल किशोर

इस प्रकरण के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अपने बेटों की वजह से फिर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और उनकी विधायक पत्नी जय देवी कौशल के बड़े बेटे आकाश उर्फ जैवी की शराब पीने से 2020 में हुई थी मौत हो चुकी है. आकाश किशोर नशे का आदी था. उसकी मौत हो जाने के बाद कौशल किशोर ने नशा मुक्त आंदोलन की मुहिम चलाई.

बड़े बेटे की मौत के बाद छोटे बेटे की पत्नी ने लगाए आरोप

इसके बाद वर्ष 2021 में कौशल किशोर के दूसरे बेटे आयुष किशोर की पत्नी अंकिता ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया की था. अंकिता ने हाथ की नस काटने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. आयुष का नाम तब विवादों में आ गया, जब उसने अपने ही ऊपर गोली चलवाने का आरोप लगा. पुलिस जांच में भी खुलासा हुआ कि आयुष ने अपने साले आदर्श के जरिये खुद पर गोली चलवाई थी.

पुलिस जांच में सामने आया कि आयुष ने अंकिता के साथ लव मैरिज की थी. दावा किया गया कि कौशल किशोर इस शादी से खुश नहीं थे, इसलिए आयुष अलग अपनी पत्नी के साथ रहने लगा. इससे पहले अंकिता ने वीडियो में रो-रोकर आयुष और उसके घरवालों पर आरोप लगाया था. उसने कहा था की ‘आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी, तब भी तुमने मुझे छोड़ दिया. मैने कुछ नहीं किया फिर भी फंसा दिया. झूठे आरोप लगा दिए, मैने कहां गलती की? तुमसे शादी की, तुम्हारे साथ रही यह गलती की. मैं तुम्हारे साथ खुश थी जैसी भी मैं थी. तुमने गलत कर दिया मेरे साथ, जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी. ये मामला काफी सुर्खियों में रहा.

फॉरेंसिक जांच से सच आएगा सामने

वहीं अब कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की गहन छानबीन और फॉरेंसिक जांच के तथ्यों के आधार पर किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें