UP Election 2022: भाजपा की चुनाव प्रचार समिति से अजय मिश्र टेनी नदारद, सूची में इन नेताओं को मिला स्थान

हिंसा की जांच कर रही टीम ने अपने 5000 पन्नों की चार्जशीट में अजय मिश्र टेनी को मुख्य आरोपी के तौर पर माना गया है. वहीं, उनके रिश्तेदार विनोद शुक्ला को सुबूत मिटाने के लिए नए आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2022 7:02 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार समिति का गठन कर लिया है. बड़ी बात यह है कि इस प्रचार समिति में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं का नाम है मगर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र टेनी लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में बीते 3 अक्टूबर 2021 को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. वह इन दिनों जेल में बंद है. कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने इस मामले में अपनी चार्जशीट कोर्ट में सौंपी है. 5000 पन्नों की चार्जशीट में अजय मिश्र टेनी को मुख्य आरोपी के तौर पर माना गया है. वहीं, उनके रिश्तेदार विनोद शुक्ला को सुबूत मिटाने के लिए नए आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.

ऐसे में जब विपक्षी दल केंद्रीय गृहराज्यमंत्री के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं तब भाजपा आगामी चुनाव में किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना चाहती. यही कारण है कि इस बहुप्रतीक्षित चुनाव प्रचार समिति की सूची में अजय मिश्र टेनी स्थान नहीं दिया गया है. हालांकि, इस संबंध में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया अभी मीडिया को नहीं दी गई है.

Up election 2022: भाजपा की चुनाव प्रचार समिति से अजय मिश्र टेनी नदारद, सूची में इन नेताओं को मिला स्थान 3

इस सूची में प्रदेश के विभिन्न जिलों के बड़े नेताओं को शामिल किया गया है मगर जिस उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की राजनीति के नाम पर केंद्रीय कैबिनेट में अजय मिश्र टेनी को स्थान दिया गया था, उन्हीं का नाम इस सूची से नदारद है. ऐसे में यह कहना लाजिमि है कि भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी के लिए चुनाव से पूर्व लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा घाटे का सौदा साबित हो रही है.

सूची में शामिल कई बड़े चेहरे

भाजपा की चुनाव प्रचार समिति में शामिल किए गए नेताओं में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन सह महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, , सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेशद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश कानून मंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर, सांसद राजवीर सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई और एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी को स्थान दिया गया है.

विशेष आमंत्रित सदस्यों में शुमार

इसी क्रम में पदेन सदस्य के तौर पर सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता शाक्य को चुना गया है. वहीं, विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची में प्रदेश प्रभारी सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, विधायक एवं प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा और राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी वाई. सत्य कुमार को स्थान दिया गया है.

Also Read: लखीमपुर हिंसाः चार्जशीट में अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं होने से मृतकों के परिजन नाराज, बोले- दबाव में जांच

Next Article

Exit mobile version