Loading election data...

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, आज आयेगी कोरोना जांच रिपोर्ट

लखनऊ : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) को शुक्रवार की देर रात तबीयत बिगड़ने पर कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साध्वी निरंजन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनमें कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के लक्षण भी देखे जा रहे हैं. हालांकि अभी उनकी कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. जानकारी के अनुसार साध्वी को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें निमोनिया (Pneumonia) के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 1:00 PM

लखनऊ : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) को शुक्रवार की देर रात तबीयत बिगड़ने पर कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साध्वी निरंजन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनमें कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के लक्षण भी देखे जा रहे हैं. हालांकि अभी उनकी कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. जानकारी के अनुसार साध्वी को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें निमोनिया (Pneumonia) के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चिकित्सकों ने बताया कि एक्सरे में उनकी छाती में इंफेक्शन देखे गये जो निमोनिया के लक्षण हैं. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच करायी है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं या नहीं. अस्पताल के सीएमओ डॉ अनिल मिश्र ने एक अखबार को बताया कि उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. दो दिन पहले साध्वी फतेहपुर स्थित घर गई थीं.

वहीं पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो वे कानपुर में एक कार्डियोलॉजिस्ट के पास चेकअप के लिए पहुंची. जांच में निमोनिया की पुष्टि हुई है. इसके बाद उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट रात तक आयेगी, उसके बाद उन्हें दिये जाने वाले ट्रिटमेंट पर विचार किया जायेगा.

Also Read: लव जिहाद पर रोक लगाने वाले अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी, 10 साल तक की सजा का प्रावधान

हैलट अस्पताल की उप प्राचार्या प्रो रिचा गिरि और उनकी टीम साध्वी का इलाज कर रही है. उप प्राचार्या ने बताया कि साध्वी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. एक्सरे में उनकी छाती में निमोनिया की पुष्टि हुई है. उनका ऑक्सीजन लेवल 96 है. केंद्रीय राज्यमंत्री को बुखार भी है. लक्षण कोरोना के ही लग रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. अस्पताल के सीएमओ ने कहा कि अगर साध्वी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा जायेगा.

इस बीच साध्वी ने खुद बताया कि कि 21 नवंबर को दिल्ली में उनके दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वह दोनों के संपर्क में रही थीं. इसलिए उन्हें भी आशंका है कि वह कोरोना संक्रमित हो सकती हैं. सीएमओ ने कहा कि मंत्री को शिफ्ट करने के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ संपर्क किया गया है. हालांकि मंत्री जहां चाहेंगी उन्हें वहीं एडमिट किया जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version