Lucknow News: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लेखक का अवतार लिया है. उनकी पहली किताब जल्द ही लोगों के सामने होगी. इस किताब का नाम ‘लाल सलाम’ है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर हैंडल से किताब से जुड़ी जानकारी ट्वीट की है. इस किताब के सब्जेक्ट को लेकर अभी तक कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन, किताब के नाम के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मृति ईरानी की किताब नक्सली मूवमेंट्स पर हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘लाल सलाम’ किताब लिखने के लिए सालों रिसर्च किया है. स्मृति ईरानी की किताब सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसके लिए कम से कम दस सालों का रिसर्च करने की बात कही जा रही है. किताब को लिखने की प्रेरणा स्मृति ईरानी को कहां से मिली और इसका सब्जेक्ट क्या है? इन सारे सवालों का जवाब स्मृति ईरानी जल्द ही दे सकती हैं.
Unveiling Lal Salaam !
You can pre-order here: https://t.co/Hukqbqm1aq pic.twitter.com/2LHLT2ueFx
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 17, 2021
ऐसी भी खबरें चल रही हैं कि स्मृति ईरानी की किताब ‘लाल सलाम’ पर फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे गए हैं. बताते चलें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी की तेजतर्रार नेता हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी. राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी छोटे पर्दे की चर्चित एक्टर थीं. उनकी कई सीरियल्स में एक्टिंग आज भी याद की जाती है.