केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं, प्रियंका कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, मतलब-लड़का हूं लड़ नहीं सकता

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सशक्तिकरण पर गुरुवार को एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 45 साल लगे फुटपाथ से मंत्रालय तक पहुंचने में. इस देश में महिला और पुरुष दोनों को मिलकर मंजिल तय करनी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2021 9:51 PM

Lucknow News : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सशक्तिकरण पर गुरुवार को एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें 45 साल लगे फुटपाथ से मंत्रालय तक पहुंचने में. इस देश में महिला और पुरुष दोनों को मिलकर मंजिल तय करनी होगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं. शायद वह यह कहना चाहती हैं कि लड़का हूं लड़ नहीं सकता.’ उन्होंने इसके साथ ही यह साबित करने की कोशिश की देश में महिला और पुरुष को एक-दूसरे का प्रतिद्वंद्वी नहीं बनाया जा सकता है. आज के समय में जरूरी है कि महिला और पुरुष एक साथ कदम बढ़ाते हुए मंजिल पर पहुंचें. हालांकि, वह कांग्रेस की महिला मतदाताओं को आकर्षित करने वाली बातों पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. वह ऐसे सवालों से बच निकलीं.

वहीं, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘करीब 45 साल पहले उनके पिता फुटपाथ पर बैठकर किताबें बेचा करते थे. मगर मैं उस समय को कभी भूल नहीं पाई. उस वक्त नहीं मालूम था कि मैं कभी रोड पर चलने वालीं कारों में बैटकर सफर कर सकती हूं. मगर आज मैं वहां तक पहुंच गई. इसमें मुझे 45 साल लगे. 45 साल में मैं फुटपाथ से मंत्रालय तक पहुंचीं हूं. मगर मैं उस समय को कभी भूल नहीं सकती हूं.’

Next Article

Exit mobile version