शिवपाल यादव बीजेपी के साथ आएंगे तो अच्छा रहेगा, मायावती का पहले जैसा सम्मान नहीं रहा- रामदास अठावले

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में हम बीजेपी के साथ लड़ेंगे और शिवसेना को हटाएंगे. उन्होंने कहा कि मायावती का आज पहले जैसा सम्मान नहीं रहा. उनका वोट प्रतिशत भी कम हुआ. उन्होंने अपनी मूर्तियां लगवाईं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2022 6:13 PM

Lucknow News: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने राजधानी लखनऊ में योजना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजना केवल हिंदुओं के लिए नहीं, सभी लोगों के लिए है. अठावले ने कहा कि अखिलेश यादव को शिवपाल यादव और आजम खान छोड़कर जा रहे हैं. जो नेता छोड़ रहे हैं, वह हमारे साथ आएं. अगर शिवपाल यादव बीजेपी के साथ आएंगे तो अच्छा रहेगा.

रामदास अठावले की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लोन बिना गारंटी के मिल रहा.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना से 30 लाख लोगों को आवास मिला.

  • अर्बन आवास योजना में यूपी के 10 लाख लोगों को फायदा मिला.

  • 12.11 लाख लोगों को यूपी में आयुष्मान के तहत दवाओं के लिए पैसा मिला.

  • यूपी में हिन्दू-मुसलमान को जोड़ा गया.

  • अच्छी कानून व्यवस्था का यूपी चुनाव में फायदा मिला.

  • अपराधियों पर यूपी में बुलडोजर चला.

  • बीएसपी की हालत खराब हो गई है.

  • एक सीट बीएसपी ने जीती, वह भी मायावती के बजाय प्रत्याशी ने अपने दम पर जीती.

  • यूपी में लगातार मैं आता रहूंगा.

  • आज तक आपने बहन को देखा, अब भाई को देखिए.

  • दलितों की समस्या हम हल करने की कोशिश करेंगे.

  • यूपी में रिपब्लिकन पार्टी का 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य.

  • बीजेपी को मजबूत करने के लिए आरपीआई साथ रहेगी.

Also Read: UP News : परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी 7 हजार बसें, महिला सुरक्षा के लिए बसों में होगा पैनिक बटन
यूपी की सत्ता में हमें भी भागीदारी मिलनी चाहिए- रामदास अठावले

रामदास अठावले ने कहा कि राज ठाकरे ने मुंबई में धमकी दी है. राज ठाकरे की धमकी से हम डरने वाले नहीं. महाराष्ट्र सरकार राज ठाकरे पर कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम मौलानाओं को मुस्लिम समाज की रक्षा करनी चाहिए. मौलानाओं को बेवजह के बयान नहीं देना चाहिए. बीजेपी ने यूपी में हमारी शक्ति कम आंकी थी. इसलिए हम चुनाव नहीं लड़े, लेकिन बीजेपी का समर्थन किया. उम्मीद करते हैं बीजेपी हमें भी आगे चुनाव में साथ रखेगी. यूपी की सत्ता में हमें भी भागीदारी मिलनी चाहिए.

Also Read: UP News: इंजीनियरिंग कॉलेजों में माइनिंग इंजीनियरिंग का स्नातक कोर्स होगा शुरू, सीएम योगी ने दिये निर्देश
मायावती का आज पहले जैसा सम्मान नहीं रहा- रामदास अठावले

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में हम बीजेपी के साथ लड़ेंगे और शिवसेना को हटाएंगे. उन्होंने कहा कि मायावती का आज पहले जैसा सम्मान नहीं रहा. मायावती ने अपनी मूर्तियां लगवाईं. मायावती का वोट परसेंट कम हुआ है. अठावले ने कहा कि जब तक मोदी हैं राहुल नहीं आएंगे.

Next Article

Exit mobile version