Agra Expressway Accident: अखिलेश यादव ने हादसे पर उठाए सवाल, कहा-सरकार की लापरवाही से हुई मौतें

Unnao Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस और दूध के टैंकर में भिड़ंत हो गई. इसमें 18 लोगों की मौत और 20 यात्री घायल हो गए.

By Amit Yadav | July 10, 2024 5:15 PM

लखनऊ: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव (Unnao Accident) में हुए एक्सीडेंट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण बीजेपी सरकार की लापरवाही है. उन्होंने इस दुर्घटना के कारण बताते हुए कुछ सवाल किए हैं और बीजेपी सरकार से उत्तर मांगा हैं.

अखिलेश यादव ने इन सवालों का मांगा जवाब

  • एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था?
  • ⁠CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई, क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे?
  • ⁠हाईवे पुलिस कहां थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी?
  • ⁠इस हादसे के बाद हाईवे एंबुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुंची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही?
  • यदि गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुंची?
  • ⁠एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर, क्या कहीं और जा रहा है?

Also Read: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस दूध के टैंकर से भिड़ी, 18 लोगों की मौत, 20 घायल

Also Read: आगरा एक्सप्रेसवे दुर्घटना से प्रधानमंत्री दु:खी, मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद की घोषणा

Next Article

Exit mobile version