Unnao Accident: आगरा एक्सप्रेसवे दुर्घटना से प्रधानमंत्री दु:खी, मृतक आश्रितों को दो लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा
Unnao Accident: आगरा एक्सप्रेसवे के 247 किलोमीटर पर उन्नाव के बांगरमऊ में बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 20 लोगों की मौत और 18 यात्री घायल हो गए.
लखनऊ: यूपी के उन्नाव (Unnao Accident) में हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री ने मृतक आश्रित को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
अमित शाह ने एक्स पर लिखा संदेश
गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्नाव हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि सड़क हादस हृदय विदारक है. दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हें. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव उपचान उपलब्ध करा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Also Read: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस दूध के टैंकर से भिड़ी, 18 की मौत, 20 घायल