Unnao Case: उन्नाव में पूर्व मंत्री के आश्रम के पीछे से युवती का मिला शव, परिजनों ने पांच घंटे दिया धरना

Unnao Case: अधिकारियों के इनकार पर परिजन दोबारा पोस्टमार्टम हाउस में ही बैठ गए. पांच घंटे चले पोस्टमार्टम के दौरान सफीपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के आने पर हंगामा और बढ़ गया.

By संवाद न्यूज | February 11, 2022 5:31 PM
an image

Unnao Case: सपा नेता और पूर्व मंत्री (स्व.) फतेहबहादुर के बेटे रजोल द्वारा युवती की हत्या कर शव को आश्रम के पीछे दफनाने के पुलिस के दावे के बाद युवती के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

दफनाया शव निकाले जाने के बाद अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए मां व पिता ने अपनी मांगों का पत्र अधिकारियों के समक्ष रखकर लिखित आश्वासन मांगा. अधिकारियों के इनकार पर परिजन दोबारा पोस्टमार्टम हाउस में ही बैठ गए. पांच घंटे चले पोस्टमार्टम के दौरान सफीपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के आने पर हंगामा और बढ़ गया.

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती विगत आठ दिसंबर से लापता थी. जांच के दौरान पुलिस ने सुराग मिलने पर एसडीएम की मौजूदगी में आश्रम के पीछे खुदाई करवाई. पुलिस ने दावा किया कि पूर्व मंत्री के बेटे रजोल ने अवैध संबंधों के चलते युवती की हत्या कर शव को दफनाया था. इस पर परिजन आक्रोशित हो उठे और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. बेटे को सरकारी नौकरी, पक्की छत, 25 लाख रुपये व दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर पिता व मां ने मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट व एएसपी शशि शेखर सिंह को सौंपा. उन्होंने लिखित आश्वासन देने की मांग की.

Also Read: उन्नाव में दलित युवती की हत्या में सपा के पूर्व मंत्री के बेटे का हाथ! पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने

अधिकारियों के लिखित आश्वासन से इनकार पर परिजन दोबारा पोस्टमार्टम हाउस में ही धरने पर बैठ गए. इस बीच सफीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल गौतम के आने के बाद मामला तूल पकड़ गया. शंकर लाल गौतम ने मृतका को अपने परिवार की बताकर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि वह न तो मृतका और न ही उसकी मां का नाम बता पाए. मृतका के पिता ने उनसे जाने के लिए कहा तो पुलिस ने प्रत्याशी को वहां से हटा दिया.

मांगों को शासन में भेजने का आश्वासन देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया. विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण की दुष्कर्म पीड़िता भी अपनी मां के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के सिर पर दो गंभीर चोटें मिली हैं. गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई है.

Exit mobile version