Video: उन्नाव सदर के BJP विधायक पंकज गुप्ता को भाकियू नेता ने मंच पर जड़ा थप्पड़, सपा ने मारा ताना

भाजपा विधायक भी उन्हें आता हुआ देखकर सामान्य तौर पर खुश दिख रहे थे. बुजुर्ग ने अपना हाथ आगे बढ़ाकर विधायक की ओर बढ़ाया. विधायक पंकज गुप्ता भी उनकी ओर आदर भाव से आगे बढ़े. बुजुर्ग ने बिना मौका गंवाए तुरंत उनके सिर पर टीप दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 6:44 PM

Unnao News: उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को आयोजित जनसभा में किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया. देखते ही देखते सोशल मीडिया में इस थप्पड़ की गूंज चारों ओर वायरल हो गई. भाजपा नेता के इस अपमान को समाजवादी पार्टी (सपा) की सोशल मीडिया विंग ने भुनाना शुरू कर दिया.

हुआ यूं कि उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे. इस बीच चारों ओर भाजपा सरकार के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. मंच पर मौजूद भाजपा नेता के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. सब वैसा ही था जैसा आयोजित किया गया था. इस दौरान मंच पर झूमते हुए किसान नेता छत्रपाल आए. उन्होंने सिर पर हरे रंग की टोपी पहन रखी थी. अंजान भाजपा विधायक भी उन्हें आता हुआ देखकर सामान्य तौर पर खुश दिख रहे थे. किसान नेता ने अपना हाथ आगे विधायक की ओर बढ़ाया. विधायक पंकज गुप्ता भी उनकी ओर आदर भाव से आगे बढ़े. किसान नेता छत्रपाल ने बिना मौका गंवाए तुरंत उनके सिर पर टीप दे दी.

भरी सभा में भाजपा विधायक के इस अपमान के बाद सभी सन्न रह गए. जनसभा में हलचल बढ़ गई. विधायक के समर्थक आनन-फानन में मंच पर आए. किसान नेता छत्रपाल को किनारे ले जाने लगे. मगर विधायक ने आगे किसी को भी बुजुर्ग से अभद्रता करने का अवसर नहीं दिया. उन्होंने इस मामले को बड़ी समझदारी से निपटाते हुए बुजुर्ग को मंच से उतरवाया. हालांकि, समर्थक बुजुर्ग पर गुस्सा निकालने पर आमादा थे. फिर भी विधायक ने किसी को भी बुजुर्ग पर हाथ न उठाने की बात कही.

यह तो हो गई मंच की बात. मगर सियासत यहीं से शुरू हो गई. मंच पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. कुछ ही देर में वह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो विपक्षी दल के पास भी पहुंच गया. सपा की आधिकारिक सोशल मीडिया की टीम ने इस क्लिप को ट्वीट कर लिखा, ‘किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों ,कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है!’

इस बाबत बताया जा रहा है कि किसान छत्रपाल की फसल आवारा गौवंशों ने नष्ट कर दी थी. इससे नाराज किसान ने भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया. किसान माखी थाना क्षेत्र के एरा भदियार का रहने वाला है. हालांकि, करीब दो दिन पुराना यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश ने PM मोदी से कहा, पंजाब में देख आते खाली कुर्सी, CM योगी पर तंज- मांग रहे टिकट

Next Article

Exit mobile version