मुख्यमंत्री आवास पर उन्नाव के युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक युवक ने बुधवार को आत्मदाह का प्रयास किया. घटना के बाद पुलिस ने उसे झुलसी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक पूरी तरह से जल गया है.
लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर उन्नाव के एक युवक ने कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक युवक ने बुधवार को आत्मदाह का प्रयास किया. घटना के बाद पुलिस ने उसे झुलसी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक पूरी तरह से जल गया है. सूत्रों के अनुसार युवक ने एक विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने शरीर पर केरोसीन (मिट्टी का तेल) डालकर आग लगा दिया. पुलिस के अनुसार, जिस युवक ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया है, उसकी पहचान उन्नाव जिले के रहने वाले आनंद के रूप में हुई है. युवक किस वजह से आत्मदाह करने की कोशिश की है, इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
युवक ने उन्नाव के बीजेपी विधायक पर लगाया गंभीर आरोप
युवक ने उन्नाव के बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाया हैं. पीड़ित ने बताया कि विधायक उनका और उनके पूरे परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के सामने सुसाइड का प्रयास किया है. लेकिन सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता की वजह से उन्हें रोक लिया गया. युवक पूरी तरह से झुलस गया है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज जारी है.
Also Read: अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, बेटी की दहेज का सामान लेने जा रहे पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत, चालक फरार
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
लखनऊ में इससे पहले भी मुख्यमंत्री आवास या फिर विधानसभा व लोकभवन के सामने कई बार आत्महत्या की कोशिश की गयी है. लेकिन सुरक्षाकर्मियों की संक्रियता की वजह से उन्हें बचा लिया गया है. काफी दिनों के बाद आज ऐसा हुआ है कि किसी मख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है, यहां पर आग लगाने में भी सफल रहा.