इजराइल जाएंगे यूपी के 5020 कुशल श्रमिक, स्किल टेस्ट में हुआ चयन, रोजगार मेला आज

31 जनवरी 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 24 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इसमें कुल 3785 रिक्तियों के लिए चयन किया जाएगा.

By Amit Yadav | January 31, 2024 8:26 AM

लखनऊ: यूपी के 5020 कुशल श्रमिक इजराइल जाएंगे. राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में इजराइल की टीम ने 7094 कुशल श्रमिकों का स्किल टेस्ट लेकर इन्हें चुना है. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा हर हाथ को काम दिलाने के तहत भारत सरकार एवं इसराइल सरकार के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत ये प्रक्रिया चल रही है. व्यवसाय मेसन प्लास्टरिंग वर्क, मेसन सेरेमिक टाइलिंग, मेसन बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा मेसन आयरन वेंडिंग के क्षेत्र में इजराइल में भारतीय श्रमिको को 01 लाख 37 हजार प्रतिमाह वेतन पर सेवायोजित किये जाने के लिए 23 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक स्किल टेस्ट इजराइल की टीम ने लिया था.

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि विशेष सचिव श्रम एवं निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन यूपी के सचिव कुणाल सिल्कू के निर्देशन में ये प्रक्रिया संपन्न हुई. इजराइल सरकार की टीम, एनएसडीसी की टीम और पीबा की टीम ने कहा कि भविष्य में हमें और कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी तो आईटीआई अलीगंज लखनऊ को ही हम परीक्षा केंद्र बनाएंगे.

Also Read: यूपी के जेवर में बनेगी फिल्म सिटी, 230 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे
आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला आज

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 31 जनवरी 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. जिसमें 24 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इसमें कुल 3785 रिक्तियों के लिए चयन किया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, एमबीए किया है और आयु 18 से 50 वर्ष हो हो शामिल हो सकते हैं. वेतन रूपये 10 हजार से 27 हजार रुपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं कंपनी देगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज परिसर में उपस्थित होकर रोजगार पा सकते हैं.

Also Read: गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की विकसित भारत-समृद्ध विरासत झांकी को मिला दूसरा स्थान

Next Article

Exit mobile version