UP Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, चालक की मौत, 20 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी
UP Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. घायलों को मौदहा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना महोबा की सीमा में खन्ना के पास की बतायी जा रही है.
लखनऊ. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चित्रकूट जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाइवे पर खड़े खराब ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में चालक प्रताप सिंह की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को मौदहा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना महोबा की सीमा में खन्ना के पास की बतायी जा रही है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह करीब छह बजे खन्ना के पास टूरिस्ट बस हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई.
हादसा होते ही मची चीख पुकार
हादसा होते ही मौके पर चीख पुकारें मचने लगीं. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे में चालक प्रताप सिंह की जान चली गई. जबकि सोनू वर्मा, उनकी पत्नी आरती वर्मा, बेटी राधिका वर्मा, बेटा लव वर्मा, रौनक वर्मा, इसके अलावा केशव वर्मा, उसकी मां संध्या, आकांक्षा, उसकी पुत्री माही वर्मा, संभूनाथ, उसका पुत्र अमित महेश्वरी, अंजली सोनी, रनवीर, निशांत, रानी वर्मा, मुकेश वर्मा, अंकित वर्मा आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
Also Read: Corona Virus: UP में बेकाबू हो रहा कोरोना, सरकार ने जारी की गाइडलाइन, 24 घंटे में संक्रमित के घर पहुंचेगी टीम
यूपी के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा
यूपी के बलरामपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर चालक की झपकी आने से कार ट्रक में जा घुसी. कार में सवार दंपति व चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी.दुर्घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर उतरौला मार्ग स्थित गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर गांव के निकट की है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. कार की सीट पर खून ही खून बिखरा है. पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसे थम चुकी थी.