Loading election data...

UP News: लखनऊ से मुंबई-कोलकाता समेत कई शहरों के लिए महंगा हुआ हवाई सफर, जानें जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

लखनऊ से बाहर घूमने जाना इन दिनों काफी महंगा हो गया है. ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट जहां बेहद लंबी है, वहीं हवाई किराया और भी आसमान छू रहा है. जिन लोगों ने पहले से सफर की तैयारी करते हुए बुकिंग करा ली थी, उन्हें राहत मिली. वहीं, अचानक बाहर जाने का प्लान बनाने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है.

By Sanjay Singh | June 7, 2023 12:44 PM
an image

Lucknow: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आपका अचानक लखनऊ से बाहर जाने का मन कर रहा है और सफर की तैयारी से पहले कई बार सोच लें. सभी अहम रूट पर ट्रेन जहां पहले से फुल हो चुकी हैं, वहीं हवाई सफर आसमान छू रहा है. सामान्य दिनों की अपेक्षा इस समय किराया काफी बढ़ गया है. ऐसे में परिवार के साथ हवाई यात्रा यात्रा आपकी जेब पर और भी ज्यादा बोझ डालेगी.

गो फास्ट एयरलाइंस की सेवाएं खत्म होने के बाद हवाई यात्रा के किराए में कई गुना ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है. लखनऊ से गुरुवार को अगर मुंबई का सफर करना है, तो इंडिगो की फ्लाइट में इकोनॉमी क्लॉस के सफर के लिए आपको 15,559 से लेकर 16,135 रुपए खर्च करने होंगे. 9 और 10 जून को यही सफर आपको 17,403 रुपए में पड़ेगा.

लखनऊ से कोलकाता की बात करें तो 8 जून को इकोनॉमी क्लॉस का किराया 7,701 से रुपए है, जो अलग अलग फ्लाइट के मुताबिक महंगा होता गया है. 9 जून को किराया 8,268 रुपए और 10 जून को 8,350 रुपए से शुरू है.

Also Read: हाथरस: जिस बेटी को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी ने ले ली पिता की जान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए 8 जून को इकोनॉमी क्लॉस के हवाई सफर के लिए आपको 9,207 रुपए से शुरू है. इसके बाद 9 जून को किराया 10,992 रुपए और 10 जून को 10,572 रुपए है.

बड़े शहरों से लखनऊ का किराया इनकी अपेक्षा सस्ता है. 7 जून को दिल्ली से लखनऊ का एयर इंडिया का टिकट 3800 रुपए, मुंबई से लखनऊ का न्यूनतम किराया 7000 रुपए, हैदराबाद से लखनऊ का किराया 5000 रुपए, कोलकाता से लखनऊ का किराया 4000 रुपए और चेन्नई से नॉनस्टॉप लखनऊ आने के लिए न्यूनतम 8000 रुपए में आ सकते हैं.

अगर आप विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं तो लखनऊ से दुबई के लिए 8 जून को आपको 21,679 रुपए, 9 जून को 14,292 रुपए और 10 जून को 15,374 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा लखनऊ से सिंगापुर के लिए 8 जून को किराया 15,429 रुपए, 9 जून को 14,914 रुपए और 10 जून को 14,914 रुपए से शुरू है.

Exit mobile version