Lucknow News: डीलर्स की कमीशन बढ़ाने की मांग, आधे घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद, आम जनता रही परेशान
कई लोग अपनी गाड़ियां लेकर पंप के पास खड़े रहे. कई लोग ऐसे रहे कि उन्हें पंप पहुंचने पर हड़ताल की जानकारी हुई. इसके बाद वो पेट्रोल पंप के खुलने का इंतजार करते भी देखे गए.
Lucknow News: लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बुधवार की शाम आधे घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया. इसके तहत शाम में 7.00 से 7.30 बजे तक के लिए पेट्रोल-डीजल पंप को बंद रखा गया. ऐसा एसोसिएशन ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर किया था.
पेट्रोल पंप में हड़ताल के कारण आधे घंटे तक लखनऊ समेत दूसरे जिले में गाड़ी चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई लोग अपनी गाड़ियां लेकर पंप के पास खड़े रहे. कई लोग ऐसे रहे कि उन्हें पंप पहुंचने पर हड़ताल की जानकारी हुई. इसके बाद वो पेट्रोल पंप के खुलने का इंतजार करते भी देखे गए.
बताया जाता है पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कमीशन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया था. एसोसिएशन ने कहा है कि यह सांकेतिक हड़ताल है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा. उन्होंने सरकार से कमीशन बढ़ाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर विरोध-प्रदर्शन की बात कही गई है. वहीं, आधे घंटे की सांकेतिक हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई.
Also Read: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और बसपा विधायक वंदना सिंह ने थामा कमल, स्वतंत्रदेव सिंह ने दिलाई सदस्यता