20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन इस तारीख से शुरू, जानें आयु सीमा और कब होगी परीक्षा

यूपी में स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू से हो जाएगी. इसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी, जिम्नास्टिक और कुश्ती के लिए बालक बालिकाएं आवेदन कर सकेंगे. इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

Lucknow: राजधानी लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में इस महीने से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मंडलीय खेल कार्यालय के अलावा स्पोर्ट्स कॉलेज से फॉर्म लेने के साथ ही वेबसाइट http://upsports.gov.in/ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य अजय कुमार सेठी के मुताबिक कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2024 को 9 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. लखनऊ मंडल में प्रारंभिक चयन परीक्षा 3 और 4 जुलाई को होगी. 3 जुलाई को वॉलीबॉल और बैडमिंटन में बालक-बालिका, क्रिकेट और फुटबॉल में बालक जबकि जूडो में बालिकाओं की परीक्षा होगी.

इसके बाद 4 अप्रैल को एथलेटिक्स, हॉकी, जिम्नास्टिक और कुश्ती में बालक बालिकाओं की परीक्षा होगी. कबड्डी और तैराकी में सिर्फ बालकों की परीक्षा होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8:00 बजे से शुरू होंगी.

इसके साथ ही 14 और 15 जुलाई को स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में मुख्य चयन परीक्षा के दौरान एथलेटिक्स में बालक जबकि वॉलीबॉल में बालक और बालिकाओं का चयन किया जाएगा. इसके बाद 16 और 17 जुलाई को हॉकी में बालक-बालिकाएं और फुटबॉल में केवल बालक शामिल होंगे. 18 और 19 जुलाई को क्रिकेट में बालक और बैडमिंटन में बालक-बालिकाओं की परीक्षा सुबह 6:00 बजे से होगी.

कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट रविवार को

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान समेत प्रदेशभर के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट होगा. लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य शहरों में 56000 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय को परीक्षा के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है.

इस परीक्षा के आधार पर सभी संस्थानों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी हो गई है. अभ्यर्थियों से वेबसाइट पर दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें