23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP AQI Today: यूपी में सुधर नहीं रही हवा की सेहत, गाजियाबाद-नोएडा सहित अन्य शहरों में अब और खराब होगी स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल मौसम शुष्क रहने के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड के जोर पकड़ने की संभावना है.आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई स्थिति नहीं है. शाम और रात में इसी तरह ठंड का मौसम बना रहेगा. धूप के तेवर भी तीखे नहीं होंगे.

UP Air Quality Index: उत्तर प्रदेश में अक्तूबर में ठंड की हल्की शुरुआत के बीच मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. रात और सुबह के समय ठंड अपना असर दिखा रही है. वहीं दिन में धूप के तेवर कुछ कमजोर हुए हैं. हालांकि अभी लोगों ने गर्म कपड़े नहीं निकाले हैं और घरों दफ्तरों में पंखें भी चल रहे हैं. फिलहाल ठंड ने जोर नहीं पकड़ा है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने 5 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. अगले 48 घंटे के बाद तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. लखनऊ और आसपास के जनपदों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा चुका है. इस बीच शुरुआती जाड़े में ही प्रदेश के कई शहरों की आबोहवा खराब हो चुकी है. सुबह की शुरुआत में हर रोज धुंध की स्थिति है. खास तौर पर दिल्ली एनसीआर से जुड़े शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, जिसके चलते AQI का ग्राफ भी बढ़ रहा है. हालत ये है कि नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ में हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इन शहरों में AQI 300 पार हो गया है. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में AQI प्रतिदिन 100 से ज्यादा पहुंच रहा है. ऐसे में सांस के मरीजों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं

शहर और AQI

  • गाजियाबाद 393

  • गोरखपुर 302

  • हापुड़ 326

  • फिरोजाबाद 285

  • इटावा 273

  • बुलन्दशहर 254

  • फतेहपुर 237

  • अयोध्या 230

  • प्रयागराज 213

  • आगरा 167

  • अलीगढ़ 183

  • बहराइच 107

  • बरेली 207

  • बदायूं 190

  • हाथरस 190

  • झांसी 152

  • कानपुर 245

  • लखनऊ 207

  • मथुरा 175

  • मेरठ 291

  • मिर्जापुर 426

  • रामपुर 167

  • सहारनपुर 127

  • संभल 119

  • शाहजहांपुर 190

  • सीतापुर 243

  • मुरादाबाद 153

  • मुजफ्फरनगर 143

  • नोएडा 340

  • पीलीभीत 190

Also Read: Kanpur News: कपड़ा कारोबारी के पौत्र की अपहरण के बाद हत्या, महिला टीचर के प्रेमी के घर मिला शव, जानें मामला
नवंबर में कोहरा दिखाएगा अपना प्रभाव

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल मौसम शुष्क रहने के बाद नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड के जोर पकड़ने की संभावना है.आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई स्थिति नहीं है. शाम और रात में इसी तरह ठंड का मौसम बना रहेगा. धूप के तेवर भी तीखे नहीं होंगे. हालांकि अब कोहरा आने वाले दिनों में अपना असर दिखाएगा. आज प्रदेश के अधिकांश जनपदों अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

AQI में सुधार की संभावना नहीं, बिगड़ेगी स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कम तापमान और हल्की हवाओं के कारण आमतौर पर सुबह के समय शाम धुंध की स्थिति है. धूल और धुएं के कणों सहित प्रदूषक तत्व जलवाष्प पर जमा हो जाते हैं. मध्यम या तेज हवाओं की अनुपस्थिति में प्रदूषक फैल नहीं पाते हैं और लंबे समय तक पृथ्वी की सतह के पास रहते हैं. यही कारण है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में AQI में कोई बड़ा सुधार होने की उम्मीद नहीं है. दीपावली के आसपास इसमें और इजाफा देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में कई शहरों में AQI की स्थिति और गंभीर हो सकती है. चिकित्सकों के मुताबिक ऐसी स्थिति में सुबह और शाम के समय गहन बाहरी गतिविधियां नहीं करें. लंबे समय तक या भारी परिश्रम से बचें. जॉगिंग के बजाय थोड़ी देर टहलें और अधिक ब्रेक लें. यदि कमरे में खिड़कियां हैं तो उन्हें बंद कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें