खाद संकट पर योगी सरकार को प्रियंका गांधी ने घेरा, कहा- सरकार की नीति और नीयत किसान विरोधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खाद संकट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है.
Lucknow News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में बढ़ते खाद संकट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं मिलता. किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं मिलता. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है.
किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं।
किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं।
खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है।
लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है।
इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है। pic.twitter.com/InQfIoIpe3— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 28, 2021
प्रियंका गांधी ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा- किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं. किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं. खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है. इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है.
प्रियंका गांधी ने इससे पहले ट्वीट कर प्रदेश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया था. उन्होंने पीएम मोदी की जन सभा से निकल रही महिलाओं का वीडियो ट्वीट कर बताया कि सरसों तेल, दाल और सब्जी के बढ़े हुए दामों से प्रदेश के लोग किस कदर परेशान हैं.
Also Read: Priyanka Gandhi Varanasi: PM के गढ़ से प्रियंका की हुंकार, गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे तक जारी रहेगी लड़ाईप्रियंका गांधी महंगाई के अलावा रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेर चुकी हैं. उन्होंने 26 अक्टूबर को अपने एक ट्वीट में कहा- उप्र के युवा हाड़तोड़ मेहनत कर नौकरियों के लिए तैयारी करते हैं. उनके माता-पिता पसीना बहाकर उनकी पढ़ाई व तैयारी का खर्च उठाते हैं. बड़े ही शर्म की बात है कि भाजपा सरकार उन्हें इस कदर प्रताड़ित करती है कि नौकरी मांगने के लिए वे खून से खत लिखने को मजबूर हैं.