Loading election data...

UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 357 उम्मीदवार ग्रेजुएट, चार को अपनी पढ़ाई का पता नहीं…

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले कुल 627 में से 623 उम्मीदवारों के बारे में अहम जानकारियां बताई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 5:01 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का तीसरा चरण 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर मतदान होना है. तीसरे चरण से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट भी सामने आई है. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले कुल 627 में से 623 उम्मीदवारों के बारे में अहम जानकारियां बताई है.

तीसरे चरण में 357 उम्मीदवार ग्रेजुएट

एडीआर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को लखनऊ में बताया कि तीसरे चरण में 239 (38%) उम्मीदवारों ने शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. 357 (57%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और उससे ज्यादा घोषित की है. पांच उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमा धारक बताया है. 13 ने साक्षर और 5 ने खुद को असाक्षर बताया है. 4 उम्मीदवारों ने शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.

627 में से कितने उम्मीदवार पढ़े-लिखे?

  • 239 (38%)- 5वीं और 12वीं के बीच

  • 357 (57%)- स्नातक और उससे ज्यादा

  • 5- डिप्लोमा धारक

  • 13- साक्षर

  • 5- असाक्षर

(नोट:- 4 उम्मीदवारों ने शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की)

Also Read: UP Election 2022: तीसरे चरण के 627 में से 254 उम्मीदवार करोड़पति, 248 ने खुद को कर्जदार भी बताया…
तीसरे चरण से जुड़ी अहम जानकारियां

  • 241 (39%) उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच

  • 300 (48%) उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच

  • 81 (13%) उम्मीदवारों की आयु 61 से 80 वर्ष के बीच

  • 1 उम्मीदवार की आयु 83 वर्ष

Next Article

Exit mobile version