UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का आज आएगा रिजल्ट, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

UP Election Result 2022: 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया को पूरी करने के के लिए चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारियां, प्रदेश भर में मतगणना के लिए कुल 84 केंद्र बनाए गए, 403 प्रेक्षक रखेंगे नजर

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 7:45 AM

UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की 10 फरवरी से 7 मार्च तक चली मतदान प्रक्रिया के रिजल्ट सामने आने का दिन आ गया है. गुरुवार 10 मार्च को सुबह 8 बजे प्रदेश भर के 84 केंद्रों पर मतगणना शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट वोट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोट की गिनती शुरू होगी.

त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगी मतगणना

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए 403 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. मतगणना को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. केवल अधिकृत पास धारकों को ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमित दी जाएगी.

पांच बूथ के वीवीपैट की पर्ची का होगा मिलान

सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी. 8.30 बजे तक पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. गिनती पूरी होने पर विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान होगा. यह बूथ लॉटरी से तय किए जाएंगे.

15.2 करोड़ मतदाता चुनेंगे 403 विधायक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने के दावे कर रही है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने भी चुनाव में जीत के दावे किए हैं. वहीं, कई छोटे-बड़े दलों के बीच आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश में गेमचेंजर बनने के ऐलान में जुटे हैं.

4442 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

यूपी विधानसभा चुनाव की 403 विधानसभा सीटों पर 4442 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें 560 महिलाएं शामिल हैं. प्रत्येक विधान सभा की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई है. इस बार पोस्टल बैलट का लगभग 3.75 लाख कर्मचारियों ने अपनी लोकप्रिय सरकार चुनने के लिए इस्तेमाल किया है.

उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति

  • कुल मतदाता- 15.2 करोड़

  • पुरुष- 8.04 करोड़

  • महिला- 6.98 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 8,853

Next Article

Exit mobile version