यूपी विधानसभा मानसून सत्र: लखनऊ में आज से 7 अगस्त तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें रूट डायवर्जन

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के कारण राजधानी में हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग सहित इससे संबंधित अन्य रूट पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रूट डायवर्जन 7 से 11 अगस्त तक रहेगा. इससे घरों से निकलने से पहले रूट डायवर्जन की जानकारी जरूर कर लें.

By Sanjay Singh | August 7, 2023 6:19 AM

Traffic Diversion: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस वजह से इस मार्ग को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सत्र के समापन तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. इसके बाद पहले की तरह लोग आवाजाही कर सकेंगे.

यातायात पुलिस ने लखनऊ के लोगों से 11 अगस्त तक हजरतगंज सहित इसके करीब के अन्य क्षेत्रों से गुजरने से पहले रूट डायवर्जन का ध्यान रखने की अपील की है, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

इन रास्तों पर रहेगी रोक

  • बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानभवन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.

  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की तरफ प्रतिबंध रहेगा.

  • रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा होते हुए हजरतगंज चौराहा की तरफ जाने पर रोक रहेगी.

  • संकल्प वाटिका पुल के नीचे से महानगर की तरफ से बड़े वाहन व सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधान भवन की तरफ नहीं जा सकेंगे.

  • केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी-रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल होकर विधान भवन की तरफ नहीं जा सकेंगे.

  • गोमतीनगर की तरफ से सभी बड़े वाहन व बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की तरफ जाने पर रोक रहेगी.

  • सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज होते हुए विधान भवन की तरफ रोक रहेगी.

  • परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होते हुए विधान भावन की तरफ रोक रहेगी.

  • डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ रोक रहेगी.

Also Read: यूपी विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष महंगाई और कानून व्यवस्था को बनाएगा मुद्दा, सत्तापक्ष ने की पलटवार की तैयारी
इन रास्तों का करें प्रयोग

  • बंदरियाबाग से लालबत्ती चौराहा, कैंट, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर जाने की अनुमति रहेगी.

  • डीएसओ से पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे.

  • रॉयल होटल से कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील, बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे.

  • महानगर की तरफ से आने वाले वाहन बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे.

  • केकेसी तिराहे की तरफ से वाहन लोको, कैंट, बर्लिंग्टन चौराहा, कैसरबाग होकर जा सकेंगे.

  • गोमतीनगर से बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील, कैसरबाग या गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाएंगे.

  • सिकंदरबाग से वाईएमसीए चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतु, 1090 चौराहा, चिरैयाझील होकर जा सकेंगे.

  • परिवर्तन चौक से कैसरबाग, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, वाईएमसीए चौराहा, गांधी सेतु, 1090 चौराहा , गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे.

  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, मेफेयर, सिकंदरबाग, रॉयल होटल चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे.

आपातकालीन स्थिति में रहेगी छूट

डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक विधानसभा सत्र के दौरान इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल, स्कूल वाहनों को छूट दी जाएगी. इसके लिए यातायात पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर- 9454405155 सूचना देनी होगी.

मणिपुर घटना को लेकर विपक्ष निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में

इस बीच विधानमंडल के मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यों से प्रदेश में बाढ़ व सूखे की स्थिति पर चर्चा का आह्वान किया है. वहीं मुख्य विपक्षी दल सपा ने मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की रणनीति तैयार की है. इससे सदन में गतिरोध होना तय माना जा रहा है.

सदन के पटल पर रखे जाएंगे 13 विधेयक

विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन प्रश्नकाल के बाद करीब 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की तैयारी है. इसमें विधानसभा की नई नियमावली भी पेश की जाएगी. लेकिन, समाजवादी पार्टी ने मणिपुर की घटना सहित उत्तर प्रदेश के अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

ऐसे में माना जा रहा है कि इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने होगा. समाजवादी पार्टी के सदस्य मणिपुर की घटना और महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर हंगामा और नारेबाजी कर सकते हैं. रविवार को आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन की कार्यवाही फिलहाल शुक्रवार तक संचालित करने का निर्णय लिया गया.

विपक्ष से सदन में चर्चा में सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनायथ ने कहा कि बीते कुछ समय से विधानसभा सकारात्मक चर्चा और सृजनात्मकता के लिए जानी जाती है. तमाम मतभेदों के बाद भी यूपी विधानसभा में अच्छी चर्चा होती है. उन्होंने विपक्ष से सदन में चर्चा-परिचर्चा की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा में वृद्धि हो और प्रदेश के प्रति जो सकारात्मक धारणा बनी है वह आगे बढ़ सके.

सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने मांगा सहयोग

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 18वीं विधानसभा के वर्ष 2023 के द्वितीय सत्र के सुचारु संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक की. इसमें उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि ससंदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है. सभी दलीय नेताओं ने अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version