10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: सरकार सदन में आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, अयोध्या और किसानों पर हो सकता है फोकस

अगले वर्ष 22 जनवरी को नव्य अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार के स्तर पर हजारों करोड़ों की परियोजनाएं अयोध्या में संचालित की जा रही हैं. ऐसे में अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को लेकर धन का बंदोबस्त कर सकती है.

UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश सरकार बुधवार को सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई है. विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे तो विधान परिषद में नेता सदन के रूप में ये जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निभाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि बजट में रामनगरी अयोध्या के विकास संंबंधित अहम परियोजनाओं को लेकर धन की व्यवस्था की जा सकती है. इसके सा​थ ही औद्योगिक विकास और किसानों से जुड़े मुद्दे पर फोकस किया जा सकता है. युवाओं को लेकर भी अनुपूरक बजट में सरकार व्यवस्था कर सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करने के लिए सरकार अनुपूरक बजट में संसाधनों का इंतजाम कर सकती है.साथ ही सड़कों की मरम्मत व निर्माण तथा एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए भी अनुपूरक बजट में व्यवस्था होने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रही है कि अनुपूरक बजट का आकार 42 हजार करोड़ रुपए तक हो सकता है. पिछले वित्तीय वर्ष का आखिरी अनुपूरक बजट 33,768 करोड़ रुपए था. इस लिहाज से इस बार अनुपूरक बजट साढ़े आठ हजार करोड़ रुपए अधिक होने की संभावना है. पिछले अनुपूरक बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 20 हजार करोड़ और राजस्व लेखा के लिए करीब 13756 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई थी. प्रदेश सरकार ने विगत फरवरी में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 6,90,242.43 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था.

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट में अयोध्या और तीर्थ विकास परिषद को लेकर व्यवस्था होने की संभावना है. अगले वर्ष 22 जनवरी को नव्य अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार के स्तर पर हजारों करोड़ों की परियोजनाएं अयोध्या में संचालित की जा रही हैं. ऐसे में अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को लेकर धन का बंदोबस्त कर सकती है.

Also Read: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: विपक्ष यूं ही नहीं कर रहा नई ​नियमावली का विरोध, हंगामे से लेकर हंसने पर लगी रोक
बजट में इन योजनाओं पर सरकार कर सकती है फोकस

  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की नई प्रयोगशालाओं में उपकरणों के लिए सरकार रकम आवंटित करने की संभावना

  • यूपी में नए साइबर थानों की स्थापना के साथ मौजूदा थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए व्यवस्था

  • अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गांवों में रामलीला के मंचन को लेकर धन की व्यवस्था

  • धार्मिक पर्यटन विकास की योजनाओं के लिए भी इंतजाम

  • निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाए जाने के संबंध में धनराशि की व्यवस्था

  • गन्ना मूल्य के बकाये के भुगतान के लिए भी धनराशि की व्यवस्था

  • प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को बैंकों के माध्यम से 10 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम

  • सड़कों की मरम्मत के लिए 5000 करोड़ रुपए आवंटन की संभावना

  • 15 लाख टैबलेट खरीद के लिए बजट की व्यवस्था

  • पावर कारपोरेशन के लिए, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के लिए पर्याप्त बजट देने की संभावना

  • त्वरित आर्थिक विकास के लिए अलग पैकेज

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के 60 किलोमीटर के नए लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए प्रावधान

  • चार लेन के 14 किमी लंबे चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे

  • फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव की तैयारी

  • पांच एक्सप्रेस के दोनों किनारों पर तीस औद्योगिक गलियारों की स्थापना के लिए प्रारंभिक राशि

  • नए मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर, वेतन व अन्य मदों के लिए धन की व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें