Loading election data...

Niti Aayog Health Index UP: नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स में UP आया फिसड्डी, सपा सुप्रीमो अखिलेश ने मारा ताना

छोटे राज्यों में मिजोरम समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन में शीर्ष पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2018-19 के मुकाबले उत्तर प्रदेश वर्ष 2019-20 में स्थिति में सुधार करने के मामले में शीर्ष पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 4:00 PM

Niti Aayog Health Index UP: उत्तर प्रदेश की राजनीति में भाजपा के लिए सबसे मजबूत विपक्ष बने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को प्रदेश की बदहाली का आरोपी बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीटर पर एक ट्वीट करते हुए सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा प्रहार किया है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है, ‘नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है उप्र की भाजपा सरकार की सच्ची रिपोर्ट. दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती. यूपी की सेहत ख़राब करनेवालों को जनता बाइस में जवाब देगी. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.’

दरअसल, देश की सभी बड़ी योजनाओं को बनाने के लिए थिंकटैंक कहे जाने वाले नीति आयोग ने स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदर्शन के आधार पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस सूची में उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है. सूची में यूपी के बाद बिहार को स्थान मिला है.

Niti aayog health index up: नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स में up आया फिसड्डी, सपा सुप्रीमो अखिलेश ने मारा ताना 3

वहीं, तमिलनाडु व तेलंगाना स्वास्थ्य मानकों के मामले में क्रमशः दूसरे व तीसरे पायदान पर काबिज है. छोटे राज्यों में मिजोरम समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन में शीर्ष पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2018-19 के मुकाबले उत्तर प्रदेश वर्ष 2019-20 में स्थिति में सुधार करने के मामले में शीर्ष पर है.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव सत्ता में आकर राम मंदिर का निर्माण रोकना चाहते हैं, जालौन में बोले अमित शाह

Next Article

Exit mobile version