UP ATS ने दो आतंकी दबोचे, एक को गोंडा तो दूसरे को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार, हिजबुल मुजाहिदीन है कनेक्शन
उत्तर प्रदेश एटीएस ने NIA के इनपुट पर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने एक को गोंडा से पकड़ा है, तो दूसरे को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है.
Lucknow : उत्तर प्रदेश के गोंडा में एटीएस ने NIA के इनपुट पर रविवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने एक को गोंडा से पकड़ा है, तो दूसरे को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है. एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. दोनों आतंकियों को हिजबुल मुजाहिदीन और अलकायदा और आईएसआई जैसे आतंकी से कनेक्शन है.
ऑनलाइन एक्टिविटी के जरिए शेयर करता था दस्तावेज
एटीएस चीफ ने बताया कि गोंडा के कहां देहात कोतवाली के रहने वाला सद्दाम शेख बेंगलुरु की NDC नामक एक कंपनी था. इसके अलावा डॉबसपेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. जांच में सामने आया है कि सद्दाम ऑनलाइन एक्टिविटी के जरिए आतंकी गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों को आईएसआई जैसे संगठनों को शेयर करता था. सोशल मीडिया पर उसने कई आपत्तिजनक और देश विरोधी सामग्री भी विवादित पोस्ट भी किए हैं.
देश विरोधी में सेना बनाना चाहता था सद्दाम
एटीएस को सद्दाम ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट, समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आइडल हैं. उसके फोन में इन आतंकियों की फोटो-वीडियो भी मिले हैं. वह एक मुजाहिद बनना चाहता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फेसबुक, इंस्टाग्राम, IMO पर भेज लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था.
बाबरी मस्जिद के फैसले से भी नाराज था सद्दाम
सद्दाम बाबरी मस्जिद के फैसले से भी नाराज था. इसका बदला लेना चाहता था. उसने फेसबुक पर कई ID बनाई है, जो आतंकी सामग्री पोस्ट करने के कारण फेसबुक ने ब्लॉक कर दी है. सद्दाम इसलिए भी रेडिकल कंटेंट पोस्ट करता था, ताकि कोई उसे संपर्क करके उसे हथियारों प्रशिक्षण भी दे सके. सद्दाम ने बताया कि जिन मुसलमानों पर अत्याचार हुआ है, वह उनके साथ अपनी एक सेना बनाना चाहता था. सद्दाम की डीपी में आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से संबंधित फोटो लगी है. पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में रहता था.
आतंकी गतिविधियों में शामिल था रिजवान खान
जम्मू-कश्मीर के मिडिल स्कूल लैंड मार्क में रहने वाले रिजवान खान हिजबुल मुजाहिदीन और गजवातुल हिंद से जुड़ा आतंकी है. एटीएस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रिजवान खान जम्मू-कश्मीर में बैठकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आतंकी गतिविधि फैलाता था.
प्रतिबंधित आतंकी संगठनों आतंकियों की फोटो लगाकर अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का काम करता था. एटीएस ने उसके पास से एके-47 जैसे कारतूस और आतंकियों के साथ प्रशिक्षण की लगी फोटो भी बरामद की है. पूछताछ में उसने बताया कि जाकिर मूसा और तंजीम संगठन जैसे संगठनों को यह बनाना चाहता था.