Padma Award: यूपी के बाबू राम, खलील अहमद, नसीम बानो सहित 12 उत्कृष्ट लोगों को पद्म श्री

यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले बाबू राम 74 साल के हैं. उन्हें पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके जटिल पीतल की कलाकृतियाँ बनाने में 6 दशकों से अधिक का अनुभव है.

By Amit Yadav | January 25, 2024 10:49 PM
an image

लखनऊ: भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार की घोषणा कर दी है. यूपी के बाबू राम यादव को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले बाबू राम 74 साल के हैं. उन्हें पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके जटिल पीतल की कलाकृतियाँ बनाने में 6 दशकों से अधिक का अनुभव है. विश्व स्तर पर उन्होंने 40 से अधिक प्रदर्शनियों अपने कार्य का प्रदर्शन किया है. नए कारीगरों खासतौर से कुष्ठ रोगियों को उन्होंने प्रशिक्षण दिया है. लगभग 1000 लोगों को वह अब तक प्रशिक्षण दे चुके हैं. आर्टिसन लाइट संस्था के नाम से वह कारीगर समुदाय की आर्थिक सहायता भी करते हैं. बाबू राम यादव के अतिरिक्त देश के 33 अन्य लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

मेडिसिन के क्षेत्र में पद्म श्री पाने वाले डॉ.आरके धीमान संजय गांधी पीजीआई के निदेशक है. खेल के क्षेत्र में गौरव खन्ना को पद्म श्री दिया जाएगा. उन्होंने बैडमिंटन खेल में अपना विशेष योगदान दिया है. खासतौर से पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को दिशा देने में उन्का योगदान है. मीरजापुर की लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव, चिकनकारी के लिए नसीम बानो, लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से सेवानिवृत्त प्रो. नवजीवन रस्तोगी, गोरखपुर के राम चेत चौधरी को कृषि शोध, नोएडा के राजाराम को जैन ग्रंथों पर कार्य के लिए, वाराणसी के सुरेंद्र मोहन मिश्र को शास्त्रीय गायन, आगरा के राधेश्याम पारीक को होम्योपैथी, वाराणसी के लकड़ी के खिलौना बनानेवाले गोदावरी सिंह को पद्म श्री के लिए चुना गया है.

Also Read: Gyanvapi Survey Case: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट 1600 पन्ने की, हर पेज का 2 रुपये करना होगा भुगतान
यूपी से इन्हें मिला पद्म श्री

भारत सरकार ने पांच पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्मश्री अवार्ड घोषित किए हैं. इन 110 पद्म श्री में 12 नाम यूपी के हैं.

  • खलील अहमद-कला

  • नसीम बानो- कला

  • राम चेत चौधरी-विज्ञान एंव तकनीकी

  • डॉ.आरके धीमान-मेडिसिन

  • राजाराम जैन-साहित्य एवं शिक्षा

  • गौरव खन्ना-खेल

  • सुरेद्र मोहन मिश्रा (मरणोपरांत- कला)

  • राधेश्याम पारीक-मेडिसिन

  • नवजीवन रस्तोगी-साहित्य एवं शिक्षा

  • गोदावरी सिंह-कला

  • उर्मिला श्रीवास्तव-कला

Exit mobile version