प्रदेश की योगी सरकार का दावा : तीन करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने वाला पहला राज्य बना

प्रदेश में अब तक 12,65,88,911 वैक्सिनेशन किया गया है. इसमें से पहला डोज 9,64,32,710 लोगों को लगा है जबकि दोनों डोज लगने का आंकड़ा 3,01,56,211 है. यह आंकड़ा सोमवार यानी 25 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे तक का है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2021 11:34 PM

लखनऊ. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक उपलब्धि साझा की है. दावा है कि प्रदेश में तीन करोड़ लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगा दिया गया है. यह जानकारी प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने अपनी ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है.

दरअसल, कोरोना महामारी से बचाव का सबसे अहम उपाय टीकाकरण (वैक्सिनेशन) को ही बताया गया. इसके बाद देश की सभी राज्य सरकारों ने अपने यहां मुफ्त वैक्सिनेशन की मुहिम शुरू की. इसमें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी अपना लक्ष्य रखा. उसी क्रम में सोमवार को प्रदेश के सूचना निदेशक ने एक ट्वीट किया. उसमें एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. मकसद है यह बताना कि प्रदेश की तीन करोड़ जनता का सफलतापूर्वक वैक्सिनेशन कर दिया गया है. साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक़, प्रदेश में अब तक 12,65,88,911 वैक्सिनेशन किया गया है. इसमें से पहला डोज 9,64,32,710 लोगों को लगा है जबकि दोनों डोज लगने का आंकड़ा 3,01,56,211 है. यह आंकड़ा सोमवार यानी 25 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे तक का है.

वहीं, सोमवार को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि देश में वैक्सिनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंचाने में उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा योगदान रहा है.

Also Read: क्या जरूरी है कोरोना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर? कांग्रेस के सवाल पर सरकार ने दिया ये जवाब

Next Article

Exit mobile version