UP B.Ed Entrance Exam 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा में दो सॉल्वर पकड़े गये, 50382 ने छोड़ा एग्जाम

यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून को सभी 75 जिलों के 1108 केंद्रों पर हुआ था. इस परीक्षा में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. लाइव सीसीटीवी सर्विलांस में परीक्षा आयोजन हुआ था.

By Amit Yadav | June 16, 2023 11:24 AM
an image

लखनऊ: यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed Entrance Exam 2023) में कानपुर व मथुरा में सॉल्वर (Solver) पकड़े गये. यह दोनों किसी और अभ्यर्थी की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर 15 जून को आयोजित परीक्षा 50382 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी.

दूसरी पाली में अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed Entrance Exam) का आयोजन 15 जून को प्रदेश में 1108 केंद्रों पर हुआ था. इस परीक्षा में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. पहली पाली में 423108 और दूसरी पाली में 422500 अभ्यर्थी शामिल हु. कुल 50382 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

Also Read: अलीगढ़ः 55 वर्षीय विधवा अपने 22 साल के भांजे से करना चाहती थी शादी, दबाव बनाने पर युवक ने की हत्या
मथुरा के बीएसए और कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज में मिले सॉल्वर

उधर कड़ी सुरक्षा में आयोजित की गयी बीएड प्रवेश परीक्षा में मथुरा, कानपुर, जौनपुर, फिरोजाबाद, प्रयागराज, शामली में कई परीक्षार्थी संदिग्ध दिखे थे. इन परीक्षार्थियों के बारे में मुख्य कंट्रोल रूम को जानकारी दी गयी. इसके बाद दस्तावेजों की जांच हुई तो पता चला कि कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज (VSSD College Kanpur) में एकलव्य मिश्र और मथुरा के बीएसए कॉलेज (BSA College Mathura) में कपिल वर्मा की जगह दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था.

कुल नौ संदिग्ध दे रहे थे परीक्षा

दोनों कॉलेज के सेंटर प्रभारी ने सॉल्वर (Solver) और अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट की है. वहीं तीन ऐसे संदिग्ध अभ्यर्थी थे, जो दूसरी पाली में परीक्षा देने नहीं पहुंचे. परीक्षा के दौरान अलग-अलग जिलों से कुल नौ संदिग्धों का पता चला था. सभी की जांच की जा रही है.


कानपुर में 1566 अभ्यार्थियों ने छोड़ी बीएड की परीक्षा…

उत्तर प्रदेश के बीएड महाविद्यालयों में दाखिले के लिए कानपुर के 27 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 12969 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. जिसमें करीब 1566अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे लेकिन, आसान पेपर देख उनके चेहरे खिल उठे. छात्रों ने बताया कि जनरल स्टडीज और संकायवार वाला पेपर, दोनों सामान्य था. परीक्षा के नोडल समन्वयक व छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि पहली पाली में 11405 छात्र और दूसरी पाली में 11408 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.

Exit mobile version