22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP BEd Exam 2020: परीक्षा सेंटर पर पहुंचने से पहले नहीं किया ये काम तो होगा भारी नुकसान

UP BEd Exam 2020 : नौ अगस्त को आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान 99 से ऊपर मिला तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

UP BEd Exam 2020, लखनऊ : नौ अगस्त को आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान 99 से ऊपर मिला तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनर से जांच होगी. इसमें जिसका तापमान मानक से अधिक मिला उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा. साथ ही जो परीक्षार्थी बिना मास्क के आयेंगे उन्हें भी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा.

9 अगस्त को 52 केंद्रों पर आयोजित होगी बीएड प्रवेश परीक्षा : बीएडी प्रवेश परीक्षा के लिए गोरखपुर 52 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दो पालियों की परीक्षा में 25800 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि केंद्र प्रतिनिधि व केंद्र प्रभारी का यह दायित्व होगा कि परीक्षा तिथि नौ अगस्त को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कन्वेन्शन हाल, दीक्षा भवन के पास (अस्थायी डबल लाक) सुबह 4.30 बजे तक प्रत्येक दशा में उपस्थित रहेंगे. प्रश्नपत्रों का गोपनीय शील्ड पैकेट कोषागार से प्रथम सत्र के लिए सुबह 4.30 बजे और द्वितीय सत्र के लिए सुबह 9.30 बजे प्राप्त कर अपने से संबंधित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर पहुंचायेंगे.

इन बातों पर ध्यान दें परीक्षार्थी

– प्रवेश पत्र की दो प्रतियां तथा दो फोटोग्रॉफ जरूर लाएं.

– अपना एक फोटो युक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट).

– प्रत्येक स्थिति में अपने केन्द्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले जरूर पहुंच जाएं.

– काला बाल प्वाइंट पेन, मॉस्क,दस्ताना एवं सैनिटाइजर साथ में अवश्य लाएं.

दिव्यांग (नेत्रहीन) अभ्यर्थी जिन्हें – लेखन- सहायक चाहिये, वे एक दिन पूर्व केंद्राध्यक्ष से संपर्क कर लें.

बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे अभ्यर्थी

परीक्षा गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जनपद के 68 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कुल 30,599 अभ्यर्थी शामिल होंगे. फेसमास्क अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. यह जानकारी परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रो राजवन्त राव ने दी. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के 52 केन्द्रों के अध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की तैयारी बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में होगी.

परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को थर्मल स्कैनर एवं सेनिटाइजर जैसे उपायों के लिये विशेष धनराशि प्रदान की जा रही है. 300 परीक्षार्थियों वाले केन्द्रों को इस मद में 6 हजार रुपये तथा 500 परीक्षार्थियों वाले केंद्रों को 10 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की गयी है. उन्होनें बताया कि सभी अभ्यर्थी अविलंब अपना प्रवेश पत्र डॉउनलोड कर लें तथा उस पर अंकित सभी निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel