लखनऊ. UP B.Ed JEE Result 2023: यूपी बीएड 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट 30 जून 2023 दिन शुक्रवार की दोपहर तीन बजे घोषित किया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी बीएड 2023 की परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को दी गई थी. प्रवेश परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर 15 जून को आयोजित की गई थी. अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर दिया गया है.
यूपी बीएड 2023 एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत की पड़ेगी. प्रवेश परीक्षा में दो पेपर हुए थे, जिसके लिए 400 अंक निर्धारित है. दोनों ही पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 3-3 घंटे का समय दिया था. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य की सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में बीएड के लिए प्रवेश दिया जाएगा. काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
-
– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-
– इसके बाद यूपी बीएड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
आधिकारिक वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाकर क्लिक करें.
-
– मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
-
– इसके बाद रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
Also Read: UP B.ED Result 2023: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम आज थोड़ी देर में होगा जारी, लिंक हुआ एक्टिव
यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2023 में सफल हुए उम्मीदवारों को दाखिले के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना होगा. हालांकि, यदि उम्मीदवारों को यूपी बीएड जेईई स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वे बीयू द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन 0510-2441145 पर कॉल करके या आधिकारिक ईमेल आइडी bedhelpline@bujhansi.ac.in पर मेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.