उत्तर प्रदेश बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020 आज, 5 सितंबर को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड जेईई 2020 लिया है, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपने स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
इस साल, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 9 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी. कुल 3,57,696 उम्मीदवारों ने यूपी के 73 जिलों में 1,089 परीक्षा केंद्रों पर बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए कुल 4,31,904 उम्मीदवार पंजीकृत थे.
उच्च शिक्षा विभाग, यूपी सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने एक प्रेस बयान में कहा कि नया सत्र अक्टूबर-नवंबर 2020 में शुरू होने की संभावना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियां
-
परीक्षा की तिथि : 09 अगस्त 2020
-
रिजल्ट जारी होने की तिथि : 5 सितम्बर 2020 (अस्थायी)
ऑनलाइन प्रवेश कॉउंसलिंग प्रारम्भ होने की संभावित तिथि सितम्बर 2020
शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तिथि घोषित की जाएगी
-
UP B.Ed Result 2020 प्राप्त करने के लिए छात्र हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
-
रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाना होगा
-
होम पेज खुलने के बाद आपको Click For UP B.Ed 2020 JEE Form And Candidate Login का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें
-
होम पेज खुलने के बाद आपको Click For UP B.Ed 2020 JEE Form And Candidate Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
-
परिणाम पेज पर आपको sing in existing user का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें
-
क्किक करने के बाद आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी
-
छात्र आईडी और पासवर्ड भरकर login करें
-
छात्र सफलता पूर्वक लॉगिन करें, लॉगिन करते ही आपको अपना up b.ed result 2020 प्राप्त हो जाएगा
-
बता दें कि लॉगिन करने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं
-
अब छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और साथ ही भविष्य की सुरक्षा के लिए उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें
यूपी बीएड 2020 (UP B.Ed JEE Results 2020) स्कोर कार्ड में दिए गए विवरण
यूपी बीएड 2020 (UP B.Ed JEE Results 2020) के स्कोट कार्ड में छात्र निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-
-
उम्मीदवार का नाम
-
पिता का नाम
-
रोल नंबर
-
आवेदन या रजिस्ट्रेशन नंबर
-
प्राप्त अंको की संख्या- पेपर वाइस
-
वर्ग
-
कुल अंक
-
सामान्य रैंक
यूपी बीएड 2020 मेरिट लिस्ट
यूपी बीएड रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक UP B.Ed merit list 2020 रिजल्ट आने के कुछ समय बाद ही जारी की जा सकती है. यूपी बी एड मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी UP B.Ed merit list 2020 प्राप्त कर सकेंगे. मेरिट लिस्ट जारी होते ही छात्रों को सारी जानकारी इस पेज द्वारा दे दी जाएगी.