UP B.Ed JEE Result 2023: राजमिस्त्री की बेटी बनी टॉपर, बीएड प्रवेश परीक्षा की टॉप 10 लिस्ट में 4 छात्राएं
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया. इसमें वाराणसी की शालिनी पटेल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. यहां देखिए टॉप टेन अभ्यर्थियों की लिस्ट
UP B.ED Result 2023 : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. शुक्रवार तीस जून की शाम को रिजल्ट घोषित किया. प्रदेश भर में वाराणसी की शालिनी पटेल ने टॉप किया. शालिनी ने कला वर्ग से 400 में 370 अंक मिले हैं. शालिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को दिया है.
शालिनी ने बीएचयू से पूरी की है बीए और एमए की पढ़ाईवहीं दूसरे नंबर पर कानपुर के राहुल कुमार और तीसरे पर प्रयागराज के मातेश्वरी प्रसाद रहे. वाराणसी के सुसवाही निवासी शालिनी पटेल ने कठिन परिश्रम की मिसाल पेश की है. उनके पिता कल्लू राम पटेल राजगीर (मिस्त्री) हैं. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में टॉपर होने से शालिनी बेहद खुश हैं. शालिनी गांव के ही जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से उन्होंने बीए व एमए प्रथम स्थान से पास किया.
वहीं, दूसरे स्थान पर कानपुर निवासी राहुल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार कृषि वर्ग से 90 प्रतिशत अंकों के साथ स्थान प्राप्त किया है. कला वर्ग के मातेश्वरी प्रसाद पुत्र इन्द्रमणि सिंह तीसरे स्थान पर रहे. यह प्रयागराज निवासी है. इन्होंने 88.75 प्रतिशत प्राप्त किए. चौथे स्थान पर वाणिज्य वर्ग से ज्योति सिंह पुत्री सत्यपाल निवासी मथुरा की है. पांचवे स्थान पर कला वर्ग से अलीगढ़ निवासी कु शारदा ही इन्होंने 350. 67 फीसदी रहे. छटवें क्रमांक पर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह हैं, इन्होंने कला वर्ग से 350 अंक प्राप्त किए. यह चंदौली के रहने वाले है.
वहीं, सातवें क्रमांक पर अनामिका यादव वाराणसी की रहीं यह कामर्स से हैं, इन्होंने 347.33 अंक हासिल किए हैं. आठवें क्रमांक पर धीरज पाल निवासी प्रयागराज है. यह कला वर्ग से है और इन्होंने 346.667 अंक हासिल किए. नौवें क्रमांक पर अमित कुमार यादव निवासी प्रयागराज है यह भी कला वर्ग से है और कुल अंक 344 प्राप्त किए हैं. दसवें क्रमांक पर सचिन कुमार हैं अलीगढ़ के रहने वाले कला वर्ग से है. और कुल अंक 342.667 प्राप्त किए हैं. गौरतलब है कि टॉप टेन में 4 छात्रायें व 6 छात्र शामिल हैं.