यूपी में 30 जनवरी को यहां लगेगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, जल्दी करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार मेला लगाने जा रही है, दावा किया जा रहा है कि यह सूबे का सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा. यहां जानें कैसे करें आवेदन.

By Sandeep kumar | January 28, 2024 10:44 AM
an image

यूपी की राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के शहर से आप रहने वाले हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार मेला लगाने जा रही है, दावा किया जा रहा है कि यह सूबे का सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा. सूचना विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बेरोजगार लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान” को सफल बनाना और “हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है. सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ की ओर से दिनांक 30 जनवरी 2024 को सुबह 10.00 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय लखनऊ परिसर में होगा. खास बात यह है कि सुबह 10:00 बजे के बाद चयन शुरू होगा. ऐसा मौका अभ्यर्थियों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है क्योंकि नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को इसमें सीधे तौर पर उनके हुनर के आधार पर नौकरी दी जाएगी. हालांकि सैलरी पैकेज क्या होगा यह अभी तय नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी वहीं पर दी जाएगी.

Also Read: गोरखपुर के अनुराग पेश करेंगे टोक्यो में दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मॉडल, 40 देशों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इस मेले में आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान रखी गई है. इस मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सेवा योजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत होकर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही अपने बायोडाटा प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे भाग ले सकते हैं. मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नही मिलेगा. यह मेला पूर्णतः निशुल्क है. अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मयोगी योजना के लिए 31 तक करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मयोगी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत चयनित स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ विश्वविद्यालय परिसर में काम करना होगा. स्टूडेंट्स को एक शैक्षणिक सत्र में 50 दिनों के अंदर 150 घंटा या प्रतिदिन अधिकतम 2 घंटे काम करने की अनुमति होगी. इसके लिए उसे अधिकतम 15 हजार रुपए भुगतान किए जाएंगे. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण कोष के माध्यम से कर्मयोगी योजना शुरू की गई थी. इस संबंध में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू ने पत्र जारी कर दिया है. आवेदन लिंक भी पत्र में शामिल है. जिसके जरिए छात्र आवेदन कर सकते हैं. DSW के अनुसार, छात्र-छात्राएं 31 जनवरी तक एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं. सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, कार्यालयों, कंप्यूटर सेंटर और छात्रावासों या मेस में नियुक्त किया जाएगा. इसी तरह पीएचडी छात्रों को शिक्षकों की सहायता और वरिष्ठ छात्रों को डे केयर सेंटर की गतिविधियों के लिए नियुक्त किया जाएगा.

Also Read: पहली गर्भ निरोधक गोली सहेली बनाने वाले डॉ. नित्या आनंद का निधन, PGI में ली अंतिम सांस, जानें इनके बारे में

Exit mobile version