हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 10 प्रवासी घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव में 265 किमी प्वाइंट पर शनिवार की सुबह हिमाचल प्रदेश से बिहार के दरभंगा जिला जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दस प्रवासी के जख्मी होने की खबर हैं. यूपीडा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और क्रेन की मदद से बस को किनारे करवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारु करवाया गया.
दरभंगा/उन्नाव : उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव में 265 किमी प्वाइंट पर शनिवार की सुबह हिमाचल प्रदेश से बिहार के दरभंगा जिला जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दस प्रवासी के जख्मी होने की खबर हैं. यूपीडा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और क्रेन की मदद से बस को किनारे करवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारु करवाया गया.
जानकारी के मुताबिक, मिनी बस को किराये पर लेकर चौदह लोग हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन थाना नालागढ़ से बिहार के दरभंगा थाना बहेरा के गांव अंटौर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान शनिवार सुबह करीब सात बजे बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 265 किमी प्वाइंट स्थित लोधाटिकुर गांव के पास चालक को झपकी आने से बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के साथ ही पलट गयी. हादसे में बस में सवार दस प्रवासी घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद यूपीडा की एंबुलेंस से घायलों को औरास पीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं, बस पलटने से एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया. यूपीडा कर्मियों ने क्रेन की मदद से बस को हटाया और करीब एक घंटे बाद आवागमन सुचारु किया जा सका. बस यात्री महेंद्र साहनी ने बताया कि चंडीगढ़ के बस चालक राजू से चार हजार रुपये प्रति यात्री की दर से 14 लोगों के लिए 56 हजार रुपये में बुक की थी.
जानकारी के मुताबिक, हादसे में दरभंगा के थाना बहेरा के महनाम निवासी महेंद्र साहनी (44) पुत्र कृपाल साहनी उनकी पत्नी फूलमती (36), बेटी पूजा (17), बेटा गौरव (8) घायल हुए. वहीं, इसी थाना क्षेत्र के अंटौर गांव निवासी सुरेन्द्र साहनी (35) पुत्र बच्चा बाबू, उसकी पत्नी रन्नो देवी, बेटा सोनू (4), भाई जोगिंदर और उसी गांव की रहने वाली बीना देवी (40) पत्नी महावीर के अलावा दरभंगा के थाना पैरा के गांव जयंतीपुरा निवासी राजेंद्र साहनी भी घायल हो गये.