UP Board 10th 12th Exam 2022 Date: चुनाव बाद होगा मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, इस दिन जारी हो सकता है शेड्यूल
UP Board 10th 12th Exam 2022 Date: यूपी बोर्ड एग्जाम शेड्यूल के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनावी तारीख ऐलान होने के बाद शेड्यूल जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बोर्ड द्वारा एग्जाम का शेड्यूल चुनावी तारीख देखकर ही तय किया जाएगा.
यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2022 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा चुनाव के बाद आयोजित कर सकती है. बोर्ड की ओर से एग्जाम को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि बोर्ड अप्रैल के अंत तक एग्जाम आयोजित करवा सकती है. वहीं पिछले दिनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एग्जाम को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी में 24 अप्रैल के आस-पास एग्जाम कराए जा सकते हैं. एग्जाम शेड्यूल के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावी तारीख ऐलान होने के बाद शेड्यूल जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बोर्ड द्वारा एग्जाम का शेड्यूल चुनावी तारीख देखकर ही तय किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड द्वारा इस साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16-18 दिनों में आयोजित कराया जाएगा. बोर्ड की प्रत्येक विषय की परीक्षा में छात्रों को दो से तीन दिन का गेप भी मिलेगा. बता दें कि पिछले साल कोरोना की वजह से बोर्ड ने एग्जाम रद्द कर दिया था. और छात्रों का नंबर फॉर्मूले के आधार पर तय किया था.
इधर, यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाने के संबंध में स्कूल प्रशासन से जियो लोकेशन सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मांगी हैं. जियो लोकेशन के आधार पर इस बार सेंटर का चयन किया जाएगा. दरअसल, हरेक बार बोर्ड के एग्जाम में लड़कियों को शौचालय सहित कई तरह की दिक्कतें आती थी, जिसको यूपी शिक्षा विभाग ने बोर्ड को निर्देश दिया था. यूपी बोर्ड परीक्षा 2021-22 के लिए लगभग 56 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.