UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर रिजल्ट में छात्राएं छात्रों से आगे

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं (UP Board 10th 12th Result 2024) में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बाजी मारी है. वहीं यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने 12 दिन में परीक्षा कराने और 12 दिन में कॉपियां जांचने में रिकार्ड बनाया है.

By Amit Yadav | April 20, 2024 4:33 PM

लखनऊ: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2024) घोषित कर दिया है. ये दूसरा मौका है जब रिकार्ड समय में रिजल्ट घोषित किया गया. शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने ने बताया कि 22 फरवरी से 9 मार्च तक 8265 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई. रिकार्ड 12 दिन में परीक्षा हुई और 12 दिन में ही कापियों का मूल्यांकन किया गया है.

हाईस्कूल में छात्राओं ने बाजी मारी
डॉ. महेंद्र देव और दिब्यकांत शुक्ल (UP Board 10th 12th Result 2024) ने बताया कि हाईस्कूल में 2935353 संस्थागंत और 11982 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनकी कुल संख्या 2947335 थी. इनमें से कुल 2749364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 1435243 बालक व 1310121 बालिकाएं थी. परीक्षा में कुल 2462026 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए. इसमें छात्राएं 93.40 प्रतिशत व 86.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए. छात्रों से 7.35 फीसदी ज्यादा छात्राएं उत्तीर्ण हुई.

इंटर में 82.60 फीसदी परीक्षार्थी पास
इंटरमीडएट (UP Board 10th 12th Result 2024) में कुल 2578007 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें 2452830 परीक्षा में शामिल हुए. शामिल परीक्षार्थियों में 1341356 छात्र और 1111474 छात्राएं हैं. इनमें से 2026067 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. पास परीक्षार्थियों में 1043289 छात्र और 982778 छात्राएं हैं. इंटर में भी छात्रों के मुकाबले 10.64 प्रतिशत छात्राएं अधिक पास हुई हैं. 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में 190173 परीक्षार्थियों की कमी हुई है. ससम्मान फर्स्ट क्लास पास होने वालों परीक्षार्थियों की संख्या में 2.54 प्रतिशत की वृ्दि्ध हुई है. वहीं फर्स्ट क्लास पास होने वालों में 2.83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

सीएम योगी ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी है. सीएम ने उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. सीएम योगी ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई. आप सभी नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं. ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है. मां शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे.

Also Read: यूपी बोर्ड 12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप

Also Read: यूपी बोर्ड 10वीं में प्राची निगम टॉपर

Next Article

Exit mobile version