UP Board Result 2020 : जानिए कब और कहां से मिलेगी डिजिटल मार्कशीट, हार्ड कॉपी को मान्य करने के लिए करना होगा ये काम
UP Board Result 2020 Digital Mark sheet : यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस बार उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षाओं में 83.31 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यूपी बोर्ड पहली बार डिजिटल प्रमाणपत्र और अंक पत्र जारी कर रहा है. तीन दिन बाद यानी 1 जुलाई से स्टूडेंट्स अपना डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.
UP Board Result 2020 Digital Mark sheet : यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस बार उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षाओं में 83.31 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यूपी बोर्ड पहली बार डिजिटल प्रमाणपत्र और अंक पत्र जारी कर रहा है. तीन दिन बाद यानी 1 जुलाई से स्टूडेंट्स अपना डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. इस मार्कशीट्स पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि ये डिजिटल साइन वाली मार्कशीट उच्च शिक्षा में एडमिशन के लिए भी मान्य होगी. जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि ये मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की जाएंगी.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने 10वीं व 12वीं रिजल्ट्स के हार्ड कॉपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को स्कूलों को रिजल्ट्स की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी. उसके बाद छात्र-छात्राएं अपने प्राधानाचार्यों से संपर्क कर रिजल्ट व मार्कशीट की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं को डिजिटल सिग्नेचर वाला अंक पत्र लेकर प्रिंसिपल के पास जाना होगा.
मालूम हो कि हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बडौत, बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों सहित ‘टॉपर’ रहीं. दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के लखपेडा स्थित श्री साईं इंटर कालेज के अभिमन्यु वर्मा रहे. तीसरा स्थान 95 . 33 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के ही सदभावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह ने हासिल किया.
वहीं, इंटरमीडियट में 97 प्रतिशत अंकों के साथ बडौत, बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज के अनुराग मलिक ‘टॉपर’ रहे. प्रयागराज के कोरांव स्थित एसपी इंटर कॉलेज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. औरैया के श्री गोपाल इंटर कॉलेज के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के घोषित परीक्षाफल में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी. राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने कड़ी मेहनत से मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गुरुओं के सम्मान में वृद्धि की है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं और टापर्स को बधाई दी है.