UP Board 10th Result 2023: बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. इस बार 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. इस बार बीते एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. वहीं कानपुर के कुशाग्र और अयोध्या के मिस्कत नूर ने 600 में से 587 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. दोनों ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. मेरिट लिस्ट में तीसरे पायदान पर तीन परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है. इनमें मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुलतानपुर की श्रेयशी सिंह ने 97.7 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इन सभी ने 600 में से 586 नंबर हासिल किए.
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जारी किया. यूपी बोर्ड ने अपने 100 साल के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया है. यूपी बोर्ड परीक्षा के 10वीं के नतीजों को छात्र-छात्राएं upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा प्रभात खबर पर भी पूरी जानकारी उपलब्ध है. इस बार करीब 31.16 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी.
इस बार करीब 31.16 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. इनमें 31,06157 संस्थागत और 10,297 व्यक्तिगत को मिलाकर कुल 3116454 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें 2854879 संस्थागत और 8742 प्राइवेट परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 286361 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
इसके साथ ही 2565176 संस्थागत और 5811 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 2570987 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.85 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा.
Also Read: UP Board 10th Topper List 2023: आईएएस अफसर बनना चाहती हैं टॉपर प्रियांशी सोनी, कोचिंग के बिना हासिल की उपलब्धि
इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 2863621 परीक्षार्थियों में से 1521422 छात्र और 1342199 छात्राएं हैं. कुल उत्तीर्ण 2570987 परीक्षार्थियों में से 1318210 छात्र और 1252777 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.
संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.7 अधिक है. संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 23.38 अधिक है. खास बात है कि हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल प्रतिशत विगत एक दशक में सबसे अधिक रहा है.
पिछले शैक्षिक वर्ष 2021-2022 में 10वीं में कुल 88.82 फीसदी छात्र छात्राएं सफल घोषित किए गए थे. इनमें छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 91.69 रहा था, जबकि 85.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. प्रदेश में कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. दूसरे स्थान पर दो छात्राएं मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही थीं. इनमें मुदाराबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरन कुशवाहा थीं. दोनों को 97.50 फीसदी नंबर मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा आए थे जिन्हें 97.33 फीसदी नंबर मिले थे.