11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं में पिछली बार 88.82 प्रतिशत था रिजल्ट, इस बार टूटेगा रिकार्ड?

UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. पिछली बार छात्राओं ने बाजी मारी थी और छात्र पीछे रह गए थे. हालांकि पूरे प्रदेश में टॉप कानपुर के छात्र ने किया था. जबकि मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर दो छात्राएं थीं.

UP Board 10th Result 2023: बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला के सोमवार को इसकी जानकारी देने के साथ ही लाखों छात्र छात्राएं आज अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि पिछले वर्ष के मुुकाबले इस बार भी लड़कियां बाजी मारेंगी या फिर लड़के उनसे आगे निकल पाएंगे. प्रदेश में टॉप करने वाले छात्र या छात्रा को लेकर भी चर्चा हो रही है. पिछली बार कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था.

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं. 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा प्रभात खबर पर भी उन्हें पूरी जानकारी मिलेगी. वहीं इस बार करीब 31,16,487 छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च को संपन्न हो गया. इसके बाद से बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई.

Also Read: UP Board 10th Result 2023 Live: आज जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, सीधे यहां करें चेक
​बीते वर्ष कानपुर के छात्र प्रिंस ने किया था टॉप

पिछले शैक्षिक वर्ष 2021-2022 में 10वीं में कुल 88.82 फीसदी छात्र छात्राएं सफल घोषित किए गए थे. इनमें छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 91.69 रहा था, जबकि 85.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. प्रदेश में कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. दूसरे स्थान पर दो छात्राएं मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही थीं. इनमें मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरन कुशवाहा थीं. दोनों को 97.50 फीसदी नंबर मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा आए थे जिन्हें 97.33 फीसदी नंबर मिले थे.

हाईस्कूल परीक्षा 2022 में टॉप टेन टॉपर्स

  • पहला स्थान- प्र‍िंस पटेल- 586 नंबर (97.67%)

  • दूसरा स्थान- संस्‍कृति ठाकुर-585 नंबर( 97.50%)

  • दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 नंबर (97.50%)

  • तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 नंबर ( 97.33%)

  • चौथा स्थान- पलक अवस्‍थी- 583 नंबर (97.17%)

  • चौथा स्थान- आस्‍था सिंह- 583 नंबर ( 97.17%)

  • पांचवा स्थान- एकता वर्मा- 582 नंबर (97.0%)

  • पांचवा स्थान- अथर्व श्रीवास्तव- 582 (97.00%)

  • पांचवा स्थान- नेंसी वर्मा- 582 (97.00%)

  • पांचवा स्थान- प्रांशी द्विवेदी- 582 (97.00%)

  • छठा स्थान- शीतल वर्मा- 581 (96.83%)

  • सातवां स्थान- इशिता वर्मा- 579 (96.50%)

  • सातवां स्थान- कशिश यादव- 579 (96.50%)

  • सातवां स्थान- हर्षिता वर्मा- 579 (96.50%)

  • आठवां स्थान- अजय प्रताप सिंह- 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- राज यादव- – 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- ओमशी सिंह- 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- अंजलि चौहान- 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- आशुतोष कुमार- 578 (96.33%)

  • नौवां स्थान- शिवा- 577 (96.17%)

  • नौवां स्थान- अनुप्रिया जैन- 577 (96.17%)

  • नौवां स्थान- रोशनी निशाद – 577 (96.17%)

  • दसवां स्थान- अभय पटेल – 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- हर्षिता सिंह – 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- आस्था तिवारी – 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- निष्ठा यादव – 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- अंशु यादव – 576 (96.00%)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें