UP Board 10th Toppers List 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 93.34 छात्राएं और 86.64 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक हासिल किए हैं. प्रियांशी ने 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं कानपुर के कुशाग्र और अयोध्या के मिस्कत नूर ने 600 में से 587 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. दोनों ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
मेरिट लिस्ट में तीसरे पायदान पर तीन परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है. इनमें मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुलतानपुर की श्रेयशी सिंह ने 97.7 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इन सभी ने 600 में से 586 नंबर हासिल किए.
मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है. इनमें अयोध्या के आंशिक दुबे, अंबेडकर नगर की सक्षम तिवारी, जौनपुर के पीयूष सिंह, वाराणसी के नमन गुप्ता और सिद्धार्थनगर की शुभ्रा मिश्रा ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इन सभी ने 600 में से 585 नंबर हासिल किए.
मेरिट लिस्ट में पांचवें स्थान पर बरेली के क्षितिज सक्सेना, उन्नाव की आस्था मिश्रा, कानपुर नगर की अंशिका दीक्षित, प्रतापगढ़ की श्रीयम त्रिपाठी, अंबेडकरनगर की श्रेया मिश्रा, आजमगढ़ की मुस्कान भारती और वाराणसी की अर्चना शामिल हैं. इन्होंने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है. इन सभी ने 600 में से 584 नंबर हासिल किए.
Also Read: UP Board 10th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्टइसके साथ ही मेरिट लिस्ट में छठवें स्थान को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इनमें लखीमपुर खीरी की अपूर्वा शर्मा, सीतापुर की कशिश वर्मा, हरदोई के निखिल कुमार, कानपुर नगर के अंकुश, इटावा की शगुन प्रजापति, प्रतापगढ़ की प्रीति पटवा, फतेहपुर की दिव्यांशी अवस्थी, सुलतानपुर की अंकिता बरनवाल, सुलतानपुर के आदर्श यादव, बाराबंकी की अनुष्का पटेल और जौनपुर के जेली मौर्य हैं. इन सभी ने 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान हासिल किया है. इन सभी ने 600 में से 583 नंबर हासिल किए.
हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाली प्रियांशी सोनी आईएएस अफसर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं. प्रियांशी जब नौ साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था. बड़े भाई शोभित सोनी ने उसकी पढ़ाई की व्यवस्था की. उनकी ज्वैलरी शॉप है. प्रियांशी ने पूरे साल मेहनत से अपनी पढ़ाई की और कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. प्रियांशी ने सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई रखी.