14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board 12th Result : पिछड़े जिलों ने किया कमाल, टॉपर में महोबा के शुभ पीलीभीत के सौरभ,इटावा की अनामिका

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा मंगलवार को जारी नतीजों में उत्तर प्रदेश उन जिला के बच्चों ने टॉप किया है जो जिला पिछड़े जिला में शुमार होते हैं. टॉप 30 में आकर छात्राओं ने बता दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा मंगलवार को जारी नतीजों में उत्तर प्रदेश उन जिला के बच्चों ने टॉप किया है जो जिला पिछड़े जिला में शुमार होते हैं. उत्तर प्रदेश 12वीं के टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखाई महोबा के विद्यार्थी शुभ छापरा रहे हैं. उन्होंने 500 में से 489 अंक लाकर प्रदेश में टॉपर किया है. पीलीभीत के एसवीएम बिलासपुर के छात्र सौरभ गंगवार और इटावा के चौधरी एस सिंह इंटर कालेज जसवंत नगर की अनामिका 486 अंक लाकर दूसरे नंबर हैं.

फतेहपुर के प्रयांशु उपाध्याय, सिद्धार्थ नगर की प्रिया टॉप थ्री में

तीसरे स्थान पर फतेहपुर के एसवीएम रघुवंशपुरम के प्रयांशु उपाध्याय, एसएसआइसी मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर की खुशी तथा एसपीआरआइसी बंसी सिद्धार्थ नगर की प्रिया ने 485 अंक के साथ तीसरा स्थाना सुरक्षित किया है. इसके अलावा इटावा के शिवा, कन्नौज के पीयुष तोमर , प्रयागराज के सुभाषना, फतेहपुर के विक्रम सिंह -निखिल तिवारी , एएटा की शाल्वी सिंह मुरादाबाद की आफिया प्रीवीन गानिया अख्तर ने टॉप मुरादाबाद की आफिया प्रवीण और बनिया अख्तर तथा शाहजहांपुर के अनिकेत पांडे ने टॉप 15 में जगह बनाई है.

Undefined
Up board 12th result : पिछड़े जिलों ने किया कमाल, टॉपर में महोबा के शुभ पीलीभीत के सौरभ,इटावा की अनामिका 2
2022 में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया था टॉप

UP Board 12th Result 2022 में यूपी बोर्ड में कक्षा 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी को 95.40 फीसदी अंक मिले हैं. 95 फीसदी अंकों के साथ योगेश प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं. कक्षा 12वीं में दूसरे स्थान पर रही प्रयागराज की अंशिका यादव को कुल 95 फीसदी अंक मिले हैं. प्रयागराज की 94 फीसदी अंकों के साथ जिया मिश्रा और प्रखर पाठक चौथे स्थान पर हैं.

2022 में इन लोगों ने बनाई थी मैरिट लिस्ट में जगह 
  • फतेहपुर की दिव्यांशी पहले स्थान पर – 95.40 प्रतिशत

  • बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे स्थान पर- 95 प्रतिशत

  • तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण – 94.20 प्रतिशत

  • प्रयागराज की जिया मिश्रा और प्रखर पाठक चौथे स्थान पर – 94 प्रतिशत

  • प्रयागराज आंचल मिश्रा और बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा चौथे स्थान पर – 94 प्रतिशत

  • मुरादाबाद के जितिन राय, लखनऊ की स्वाति गोस्वामी और श्रैया सोनी पांचवे स्थान पर – 93.80 प्रतिशत

  • मुस्कान तिवारी, प्रिया, रेशु , प्रवीण कुमार, मुस्कान शुक्ला – 93.40 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें