यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. यूपी में अब एग्जाम सेंटर ऑनलाइन मैपिंग के जरिए खोजा जाएगा. विभाग ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च में आयोजित हो सकती है.
जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड इस बार एग्जाम सेंटर के नियम में बदलाव किया है. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए इस बार जिओ मैपिंग डीआईओएस की टीम करेगी. पहले स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सेंटर फाइनल किया जाता था.
बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. लोगों का कहना था कि एग्जाम सेंटर के चयन में बालिकाओं के घर का ध्यान नहीं रखा जाता है. उल्टे उसे दूर के सेंटर पर भेज दिया जाता है. बोर्ड की ओर से इस बार 24 जनवरी तक इस काम को करने की मोहलत दी गई है.
माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब मार्च में आयोजित कर सकती है. हालांकि डेट को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. यूपी बोर्ड में करीब 50 लाख छात्र एग्जाम देंगे. बोर्ड की ओर से इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
आपत्ति करा सकते हैं दर्ज- अगर एग्जाम सेंटर को लेकर परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत हो, तो तुरंत आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है. आपत्ति आने के बाद बोर्ड द्वारा क्रॉस चेक किया जाता है.