UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, 10th-12th एग्जाम से जुड़ी कई अहम जानकारी
यूपी बोर्ड की10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में कराए जाने उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, अभी बोर्ड परीक्षा की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा जल्द कराने की पूरी तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अप्रैल महीने में होने की उम्मीद जताई जा रही हैं. हालांकि, अभी बोर्ड परीक्षा की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. ऐसी संभावना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद ही एग्जाम हो सकेंगे.
परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी
हालांकि, 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड की 1 से 10 जनवरी तक आयोजित होंगी. परीक्षाओं का टाइम टेबल भी बोर्ड ने जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल तैयार कर दिया है. बोर्ड की ओर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं यूपी चुनाव बाद होंगी.
स्कूलों को एक्स्ट्रा क्लास लगाने के निर्देश
इधर, अभी तक ऑनलाइन कक्षाओं के कारण कई स्कूलों का समय से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका है. इस नुकसान को देखते हुए कई स्कूलों ने अपना पाठ्यक्रम पूरा करने में सक्षम होने पर ध्यान दिया है. यूपी बोर्ड ने स्कूलों से पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने को कहा है, ताकि समय पर परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सके.
51 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
दरअसल, इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.