UP Board Exam 2023: हिंदी से चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बनाई दूरी, अब कठिन विषयों की ऐसे करें तैयारी…

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा का गुरुवार से आगाज हो गया है. पहले दिन हिंदी की परीक्षा में चार लाख से अधिक परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. वहीं शुक्रवार को सुबह की शिफ्ट में पालि, अरबी और फारसी विषयों की परीक्षाएं होंगी. दूसरी शिफ्ट में संगीत गायन विषय का पेपर होगा.

By Sanjay Singh | February 17, 2023 7:22 AM
an image

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की गुरुवार से शुरुआत हो गई. पहले दिन प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 4,02,054 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

हाईस्कूल में 2 लाख से ज्यादा छात्र रहे गैरहाजिर

यूपी बोर्ड की पहली पाली में दसवीं हिंदी और 12वीं सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान 2,18,189 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में इंटरमीडिएट हिंदी प्रश्नपत्र में 25,80,544 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 1,83,865 गैरहाजिर रहे. शुक्रवार को सुबह की शिफ्ट में पालि, अरबी और फारसी विषयों की परीक्षाएं होंगी. दूसरी शिफ्ट में संगीत गायन विषय का पेपर होगा.

58.85 लाख परीक्षार्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें हाईस्कूल के 31,16,487 और इंटरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी हैं. प्रदेश में कुल 8753 केंद्रों में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है.

Also Read: Uttar Pradesh: बांदा में विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद में की तोड़फोड़, निर्माण कार्य रुकवाया, FIR
9 मुन्नाभाई पर एफआईआर दर्ज

खास बात है कि नकल को लेकर सरकार के एनएसए की कार्रवाई की घोषणा के बावजूद इसके मामले सामने आए. परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू को भी लगाया गया है. इसके बाद भी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते नौ मुन्ना भाई पकड़े गए. इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में हिंदी विषय में गाजीपुर में पांच, मथुरा, जौनपुर, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए. इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

प्रिसिंपल के खिलाफ मामला दर्ज, नकल करते पकड़े गए 11 परीक्षार्थी

इसके साथ ही हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने पर गाजीपुर के नंदन इंटर कॉलेज, विशुनपुरा के प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए कुल 11 छात्र छात्राएं पकड़े गए. इसमें हाईस्कूल में सात छात्र और तीन छात्राएं और इंटरमीडिएट में एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया.

कठिन विषयों की ऐसे करें तैयारी

  • गणित याद करने का नहीं समझने का विषय है. इसलिए फॉर्मूले पर फोकस करें. फॉर्मूले समझने से प्रश्न हल करने में काफी मदद मिलेगी.

  • गणित में बेहतर अंक प्राप्त करने का सबसे बेस्ट फॉर्मूला है कि ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल किया जाए. इसके लिए उदाहरण की मदद लें.

  • अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में दिए गए पैसेज को उत्तर देने से पहले 2-3 बार जरूर पढ़ें. इससे वह ठीक से समझ में आएगा.

  • प्रश्नों के उत्तर लिखते समय शब्दों को सही-सही फॉर्मेट में लिखें.

  • भौतिक विज्ञान में न्यूमेरिकल पर फोकस रखें. रसायन विज्ञान में तत्वों का रासायनिक नाम, परमाणु भार, परमाणु क्रमांक जैसी बुनियादी जानकारी होना जरूरी है.

  • कंप्यूटर, संस्कृत के लिए पुराने मॉडल पेपर जरूर देखें. इससे बहुत मदद मिलेगी

Exit mobile version