UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा की डेट घोषित, जानें कब से शुरू होगा एग्जाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव के अनुसार हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 9 मार्च तक चलेंगी. हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
प्रयागराज: यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा की डेट घोषित हो गयी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव के अनुसार हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 9 मार्च तक चलेंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी. इस बार हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राएं हैं. परीक्षा का टाइम टेबल UPMSP की वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर भी देखा जा सकता है. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 22 फरवरी 2024 गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी.
22 फरवरी 2024- गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी.
23 फरवरी-को हाईस्कूल पहली पाली में पालि, अरबी फारसी विषय और दूसरी पाली में संगीत गायन की परीक्षा होगी.
27 फरवरी- को हाईस्कूल पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में ऑटोमोबाइल्स विषय की परीक्षा होगी.
Also Read: UPMSP UP Board Exam 2024 : 22 किलोमीटर दूर बना दिए सेंटर, जिला परीक्षा समिति की बैठक में उठेगा मुद्दा28 फरवरी- हाईस्कूल पहली पाली संस्कृत, दूसरी पाली संगीत वादन
29 फरवरी- पहली पाली विज्ञान, दूसरी पाली कृषि
01 मार्च- पहली पाली मानव विज्ञान, दूसरी पाली एनसीसी
02 मार्च- पहली पाली हेल्थ केयर, रिटेल ट्रेडिंग, दूसरी पाली मोबाइल रिपेयरिंग
04 मार्च- पहली पाली गृह विज्ञान (केवल बालिकाओं के लिये), गृह विज्ञान (बालकों के लिये), दूसरी पाली कंप्यूटर
06 मार्च- पहली पाली चित्रकला, दूसरी पाली आईटी/आईटीईएस
07 मार्च- पहली पाली सामाजिक विज्ञान, दूसरी पाली सिलाई
09 मार्च- पहली पाली गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, आसामी, उडि़या, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
दूसरी पाली, इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर