UP Board Exam 2024 Date: यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी से, 9 मार्च को अंतिम पेपर
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. दोनों परीक्षाएं एक साथ होंगी. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है. पिछली बार यह संख्या 58 लाख से ज्यादा थी.
प्रयागराज: यूपी बोर्ड(UP Board) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी. 9 मार्च को अंतिम पेपर होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने गुरुवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है. हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राएं हैं. इंटरमीडिएट में 25 लाख 60 हजार 882 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राएं हैं. 2023 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था. इस तरह इस बार लगभग तीन लाख परीक्षार्थी कम हैं.
22 फरवरी 2024 गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी. इसी दिन इंटरमीडिएट की पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी-सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी.
23 फरवरी को हाईस्कूल पहली पाली में पालि, अरबी फारसी विषय और दूसरी पाली में संगीत गायत की परीक्षा होगी. इंटरमीडिएट में पहली पाली में नागरिक शास्त्र, दूसरी पाली में एग्रोनॉमी की परीक्षा होगी.
27 फरवरी को हाईस्कूल पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में ऑटोमोबाइल्स विषय की परीक्षा होगी.
27 फरवरी इंटरमीडिएट पहली पाली में फल एवं खाद्य सरंक्षण पाक शास्त्र, परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई व रंगाई, बेकिंग व कंफेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षक का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक, रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउंटेंसी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिंदी व अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इंब्राइडरी, हैंड ब्लॉक प्रिटिंग व वेजिटेबल डाइंग, धातु शिल्प, कंप्यूटर तकनीक व मेंटिनेंस, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थ केयर प्रथम प्रश्न पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
इंटरमीडिएट दूसरी पाली में व्यवसाय अध्ययन (वाणिज्य वर्ग के लिये), गृह विज्ञान
Also Read: UPMSP UP Board Exam 2024 : 22 किलोमीटर दूर बना दिए सेंटर, जिला परीक्षा समिति की बैठक में उठेगा मुद्दा