UP Board 2022: इस तारीख को जारी हो सकती है परीक्षा केंद्रों की लिस्ट, जानें कब तक होंगे बोर्ड एग्जाम
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर 24 जनवरी को ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकता है.
UP Board Exam 2022: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी बोर्ड (UPMSP) की परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्रों को लेकर 24 जनवरी को ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जा सकता है. हालांकि, यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट के संबंध में अभी कोई लेटेस्ट अपडेट जारी नहीं किया गया है.
वेबसाइट पर अपलोड होगी डेटशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जनवरी तक लिस्ट जारी होने के बाद 15 जनवरी छात्रों, पैरेंट्स, टीचर्स और मैनेजमेंट से एग्जाम सेंटर्स पर आपत्तियां मांगी जाएंगी. 24 जनवरी तक आपत्तियों के समाधान के बाद इस लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. ऐसी जानकारी मिली है कि एग्जाम डेट शीट पूरी तरह से तैयार की जा चुकी है, 24 जनवरी को ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है.
कितने छात्र देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा
दरअसल, इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
यूपी बोर्ड के एग्जाम कब होंगे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने अपने एक बयान में कहा था कि, बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित कराई जाएंगी. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. फिलहाल, परीक्षा की डेट को लेकर बोर्ड की और से कोई भी ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है.