लखनऊ. इंप्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव कर दिया गया है. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट ‘इंप्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा’ अब 10 से 12 जुलाई को नहीं होगी. नयी तारीखों के अनुसार यह परीक्षा अब 25 और 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 30 जून को एक नोटिस के माध्यम से घोषणा की थी कि ‘इंप्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा’10 से 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
विद्यालय के प्रधानाचार्यों को हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंक तथा इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षक द्वारा दिए गए अंकों की सूची संबंधित ओएमआर शीट में 28 जुलाई तक क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध करानी है. परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से परीक्षक नियुक्त किये जायेंगे.
Also Read: UP Board Exam 2024 : हाईस्कूल, इंटर के फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तारीखों की घोषणा, स्टूडेंट करें ये IMP काम
परीक्षा के लिए कुल 44669 छात्रों ने सुधार या कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. हाई स्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 18400 तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26269 ने पंजीकरण कराया है. इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट एग्जाम यूपी के 96 सेंटरों पर होगा. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को विस्तार से दिशा- निर्देश भेजे हैं. किस अधिकारी को क्या कार्य करना है. क्या नहीं करना है यह स्पष्ट रूप से बता दिया गया है.