उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शैक्षणिक पंचांग, योग्य प्रधानाचार्यों से मांगे गए सुझाव

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक पंचांग जारी किया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रस्तावित शैक्षणिक पंचांग के अनुसार 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा. वहीं जुलाई के अंतिम सप्ताह में मासिक पाठ्यक्रम के अनुरूप वर्णनात्मक प्रश्न टेस्ट में पूछे जाएंगे.

By Radheshyam Kushwaha | March 13, 2023 10:11 AM

आगरा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा यूपी बोर्ड के विद्यालयों के लिए 2023 24 का प्रस्तावित शैक्षणिक पंचांग जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही मंडल के योग्य प्रधानाचार्यों से इसके लिए सुझाव भी मांगे गए हैं. सभी प्रधानाचार्य से 13 से 18 मार्च के बीच बैठक कराकर सुझाव ले लिए जाएंगे. प्रस्तावित शैक्षणिक पंचांग के अनुसार मासिक टेस्ट वर्णनात्मक व बहुविकल्पीय दोनों आधार पर कराए जाएंगे. वहीं किसी महीने में दीर्घ उत्तरीय तो किसी में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

वर्णनात्मक व बहुविकल्पी आधार पर होंगे मासिक टेस्ट

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रस्तावित शैक्षणिक पंचांग के अनुसार 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा. वहीं जुलाई के अंतिम सप्ताह में मासिक पाठ्यक्रम के अनुरूप वर्णनात्मक प्रश्न टेस्ट में पूछे जाएंगे. अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाले टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. हाफ इयरली एग्जाम की प्रायोगिक परीक्षा सितंबर के आखिरी सप्ताह में कराई जाएगी और अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा अक्टूबर के दूसरे व तृतीय सप्ताह में होगी. नवंबर व दिसंबर के अंतिम सप्ताह में फिर से वर्णनात्मक व बहुविकल्पी आधार पर मासिक टेस्ट होंगे.

प्री बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी

प्रस्तावित शैक्षणिक पंचांग के अंतर्गत विद्यालयों को सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम जनवरी 2024 के पहले सप्ताह तक पूरे कराने हैं. कक्षा बारहवीं की प्री बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में, कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में, कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी के तीसरे सप्ताह में होनी है. वहीं इनके अंक जनवरी के चौथे सप्ताह में वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे.

Also Read: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज गोराखपुर को देंगे बड़ी सौगात, अब लोगों को जाम के जंजाल से मिलेगी निजात
बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में होगी

बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 से 31 जनवरी और बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में कराई जानी है. मंडलीय उप शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल के अनुसार प्रस्तावित पंचांग जारी कर सभी प्रधानाचार्यों के सुझाव मांगे गए हैं. अंतिम पंचाग जारी होने से पहले सभी प्रधानाचार्य के पास यह अवसर है कि यदि उनके पास कोई रचनात्मक या नवाचारी सुझाव है तो उसे पंचांग में शामिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version